जिला निर्वाचन अधिकारी टिहरी ने निर्वाचन कंट्रोल रूम से मतदान का लिया जायजा,प्रातः 10 बजे तक 10.66 प्रतिशत मतदान

सू.वि.टिहरी

“प्रथम चरण की मतदान प्रकिया शातिपूर्वक संचालित।”

“जिला निर्वाचन अधिकारी टिहरी ने निर्वाचन कंट्रोल रूम से मतदान का लिया जायजा।”

“प्रातः 10 बजे तक कुल 10.66 प्रतिशत मतदान।”

जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी (प.) टिहरी गढ़वाल नितिका खण्डेलवाल के मार्गदर्शन में त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2025 के तहत गुरुवार को जनपद के पांचों विकासखण्ड क्षेत्रान्तर्गत समी मतदेय स्थलों पर ससमय मतदान प्रकिया शातिपूर्ण तरीके से शुरू हुई।

जनपद के विकासखण्ड जौनपुर, धौलधार, जाखणीधार, भिलंगना एवं प्रतापनगर क्षेत्रान्तर्गत के सभी 778 मतदेय स्थलों पर प्रथम चरण की मतदान प्रक्रिया निष्पक्ष एवं शातिपूर्वक संचालित हो रही है। प्रातः 10 बजे तक सभी विकासखण्ड क्षेत्रान्तर्गत कुल 10.66 प्रतिशत मतदान हो चुका है।

प्रातः 10 बजे तक सभी विकासखण्ड जौनपुर में 11.89 प्रतिशत, धौलधार 12.58, जाखणीधार 9.56, भिलंगना 9.81 तथा प्रतापनगर में 10.34 प्रतिशत मतदान हुआ है।

जिला निर्वाचन अधिकारी नितिका खण्डेलवाल ने बताया कि विकास भवन स्थित निर्वाचन कंट्रोल रूम से सभी मतदेय स्थलों पर मतदान प्रक्रिया की जानकारी ली जा रही है।

कंट्रोल रूम में एसएसपी आयुष अग्रवाल, सीडीओ वरुणा अग्रवाल, नोडल अधिकारी कंट्रोल रूम बृजेश गुप्ता सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित है।

Epostlive.com