सू.वि.टिहरी
“जिला निर्वाचन अधिकारी (पं.) टिहरी ने निर्वाचन कंट्रोल रूम का किया निरीक्षण।”
त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2025 के तहत जनपद टिहरी गढ़वाल क्षेत्रांतर्गत चार विकास खण्डों में आज 28 जुलाई सोमवार को द्वितीय चरण का मतदान चल रहा है।
जिला निर्वाचन अधिकारी (पं.) टिहरी गढ़वाल नितिका खण्डेलवाल ने जिला निर्वाचन कंट्रोल रूम का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी मतदेय स्थलों से मतदान प्रक्रिया एवं व्यवस्थाओं का अपडेट लिया। उन्होंने कहा कि प्रातः सभी पोलिंग बूथ पर ससमय मतदान शुरू हुआ और सभी में शांतिपूर्वक मतदान चल रहा है। बरसात के दृष्टिगत निर्वाचन को लेकर सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की गई है।
इस दौरान एसएसपी आयुष अग्रवाल, सीडीओ वरुणा अग्रवाल, डीडीओ मो. असलम, नोडल कंट्रोल रूम बृजेश भट्ट, एडीईओ निर्वाचन विजय तिवारी, एडीईओ त्रिस्तरीय पंचायत अतुल भट्ट, जिला समाज कल्याण अधिकारी श्रेष्ठा भाकुनी, डीटीडीओ एस.एस. राणा, ए डी एस टी ओ धारा सिंह सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।