जिलाधिकारी टिहरी ने जिला सेक्टर, राज्य सेक्टर, बीस सूत्री कार्यक्रम की बैठक ली

सू.वि.टिहरी

‘‘जिलाधिकारी टिहरी ने जिला सेक्टर, राज्य सेक्टर, बीस सूत्री कार्यक्रम की बैठक ली।‘‘

जिला सभागार नई टिहरी में बुधवार को देर सायं जिलाधिकारी नितिका खण्डेलवाल की अध्यक्षता में जिला सेक्टर, राज्य सेक्टर, बीस सूत्री कार्यक्रम एवं टास्क फोर्स संबंधी बैठक आहूत की गई। जिलाधिकारी ने क्रमवार लोनिवि, जल निगम, जल संस्थान, वन विभाग, लघु सिंचाई, स्वास्थ्य, शिक्षा, समाज कल्याण, बाल विकास, कृषि, उरेडा, पशु, पंचायती राज आदि विभागों के कार्यों एवं खर्चों की जानकारी लेते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने राज्य सेक्टर, केन्द्र पोषित योजनाओं का डाटा भी सीट में अपडेट करने को कहा।

जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को नए कार्यों के जल्द टेंडर करने, अक्टूबर तक के कार्यों एवं खर्चो का प्लान बनाकर उपलब्ध कराने तथा परियोजनाओं में भौतिक एवं वित्तीय प्रगति लाने को कहा। जिलाधिकारी ने उरेडा विभाग की समीक्षा करते हुए सोलर लाइट्स रिपेयर करने के बाद जियो टैगिंग करने के निर्देश दिए। शिक्षा विभाग को बच्चों की सुरक्षा के दृष्टिगत आपदा से क्षतिग्रस्त स्कूल सम्पर्क मार्गो/नालों की रिपोर्ट प्राथमिकता पर उपलब्ध कराने को कहा गया, ताकि तत्काल आवश्यक कार्यवाही की जा सके और बच्चों की पढ़ाई बाधित न हो। शिक्षा विभाग और कार्यदाई संस्था को शिक्षा विभाग के सभी कार्यों के प्राक्कलन, टेण्डर संबंधी अपडेट रिपोर्ट 27 अगस्त तक उपलब्ध कराने को कहा गया। इस मौके पर अवगत कराया गया कि लोक निर्माण विभाग के सभी नए कार्यों के टेंडर हो गए हैं। जल निगम द्वारा 5 करोड़ में से 179 व्यय कर लिये हैं तथा 33 नवीन कार्यों के निविदा हो गई है। समाज कल्याण विभाग द्वारा जन कल्याणकारी शिविर आयोजित किये जाने हेतु ब्लॉक वाइज रोस्टर बना लिया गया है।

बीस सूत्री कार्यक्रम की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि सभी विभाग यह सुनिश्चित कर लें कि सभी योजनाओं में सभी विभाग ‘ए‘ श्रेणी में हों। उन्होंने कहा कि यदि टारगेट रिवाईज किये जाने अपेक्षित है, तो समय से अपने-अपने निदेशालय स्तर पर समन्वय कर टारगेट रिवाइज करा लें। साथ ही जो योजनाएं बन्द हो गई हैं, उन्हें पोर्टल से हटाने हेतु आवश्यक कार्यवाही करें। उन्होंने बी, सी और डी श्रेणी वाले विभागों को कार्याें में प्रगति लाने के निर्देश दिये। टास्क फोर्स की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों को गांवों का विजिट कर ससमय सत्यापन रिपोर्ट उपलब्ध कराने को कहा।

बैठक में सीडीओ वरुणा अग्रवाल, डीएफओ टिहरी वन प्रभाग पुनीत तोमर, सीएमओ श्याम विजय, डीडीओ मो. असलम सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Epostlive.com