देहरादून में बादल फटने से भारी तबाही,CM धामी ने किया आपदाग्रस्त क्षेत्रों का दौरा

देहरादून

देहरादून में बादल फटने से भारी तबाही,CM धामी ने किया आपदाग्रस्त क्षेत्रों का दौरा

अतिवृष्टि ने तबाही मचा दी है, खासकर सहस्रधारा क्षेत्र में बादल फटने के बाद हालात बेहद खराब हैं। कई गांव मलबे की चपेट में आ गए हैं। बारिश और बादल फटने से सड़कें, पुल और मंदिर बह गए, गांव मलबे में दबे और नदियाँ रौद्र रूप धारण किए हुए हैं। SDRF, NDRF और स्थानीय प्रशासन की टीम लगातार राहत और बचाव कार्यों में जुटी हुई हैं। मलबे में दबने से कई लोग लापता हैं, जिनकी तलाश की जा रही।

बाजार में मलबा आने से होटल को पहुंचा नुकसान
बताया जा रहा है कि सहस्‍त्रधारा के मुख्‍य बाजार में मलबा आने की वजह से तीन बड़े होटल और कई दुकानें क्षतिग्रस्‍त हो गई हैं। यह घटना सोमवार देर रात साढ़े 11 बजे की है। कार्डीगढ़ में बादल फटने के बाद मुख्‍य बाजारा में बड़े पैमाने पर मलबा आ गया। करीब 100 लोग बाजार में फंस गए थे जिन्‍हें गांव वालों ने सकुशल बचा लिया है।

आईटी पार्क के पास भी आया मलबा
दूसरी ओर, आईटी पार्क के पास भी बड़ी मात्रा में मलबा आ गया। इससे सान्‍ग नदी का जलस्‍तर बढ़ गया। पुलिस ने आसपास रहने वालों को सतर्क कर दिया है। पुलिस ने बताया कि देर रात 12 बजे आईटी पार्क के पास मलबा आने पर बचाव अभियान चलाया गया। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है। अभी तक किसी तरह की जनहानि की सूचना नहीं है।

 

देहरादून में नदी का रौद्र रूप, शिवलिंग तक डूबा

देहरादून में तमसा नदी उफान पर है और टपकेश्वर महादेव मंदिर में शिवलिंग तक जलमग्न हो गया है। मंदिर परिसर को खाली करा लिया गया है। आईटी पार्क क्षेत्र में भी भारी मलबा आने से सॉन्ग नदी का जलस्तर काफी बढ़ गया है। पुलिस द्वारा स्थानीय लोगों को सतर्क कर सुरक्षित स्थानों पर जाने की अपील की गई है।

सीएम धामी ने किया दौरा

वहीं, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आपदाग्रस्त क्षेत्रों का दौरा कर राहत और बचाव कार्यों का जायजा लिया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री से अतिवृष्टि से उत्पन्न स्थिति की विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने प्रदेश को हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया है।

Epostlive.com