उत्तराखंड
छात्रसंघ चुनाव: मतदान को लेकर छात्रों में भारी उत्साह,प्रशासन मुस्तैद.. सुरक्षा के कड़े इंतजाम
उत्तराखंड के विभिन्न कॉलेजों में आज (शनिवार) छात्रसंघ चुनाव के लिए मतदान प्रक्रिया संपन्न होगी। सुबह से ही कैंपसों में मतदान की तैयारियाँ तेज़ हैं। मतदान पूरा होने के बाद आज देर शाम को ही नतीजों की घोषणा कर दी जाएगी। इसको लेकर सभी छात्रों में उत्साह देखने को मिल रहा है।
केंद्रीय विश्वविद्यालय हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय (HNBGU) में भी छात्रसंघ चुनाव की तैयारियाँ पूरी कर ली गई हैं। विश्वविद्यालय प्रशासन के अनुसार मतदान सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक चलेगा। मतदान प्रकिया पूरी होने के तुरंत बाद मतगणना शुरू की जाएगी। विश्वविद्यालय के श्रीनगर और चौरास परिसरों में कुल 14 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं, जहां लगभग 9 हज़ार पंजीकृत छात्र-छात्राएँ अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।
उत्तराखंड के सबसे बड़े महाविद्यालय डीएवी पीजी कॉलेज का छात्रसंघ चुनाव इस साल दिलचस्प हो गया है। अध्यक्ष पद पर मुकाबला भले त्रिकोणीय हो गया लेकिन इस पद के लिए नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया (एनएसयूआई) और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के बीच सीधी टक्कर होगी।