नैनीताल में ओल्ड लंदन हाउस में आग,मची अफरातफरी, लाखों का नुकसान

नैनीताल

नैनीताल में ओल्ड लंदन हाउस में आग,मची अफरातफरी, लाखों का नुकसान

नैनीताल के मल्लीताल क्षेत्र में फिर एक बार आग लगने से हड़कंप मच गई। रात ढाई बजे आग लगने से पूरे शहर में हड़कंप मचा हुआ है। इसी जगह अगस्त में ही आग लगने से 72 वर्षीय महिला की मौत हुई थी। अग्निशमन विभाग आग लगने के कारणों की पड़ताल में जुटा हुआ है। शहर के मल्लीताल मोहन चौराहे के समीप हैरिटेज भवन ओल्ड लंदन हाउस करीब दो माह बार फिर आग लग गई। आग से फर्नीचर कारोबारी को लाखों का नुकसान हुआ है, अलबत्ता स्थानीय लोगों व दमकल कर्मियों की मेहनत से बिल्डिंग के दूसरे हिस्से में बैंक आदि को बचा लिया गया। करीब दो घंटे में आग पर पूरी तरह काबू पाया जा सका।

बीती रात करीब 2.30 बजे ओल्ड लंदन हाउस के पिछली बार के अग्निकांड में बचे हिस्से में आग लग गई। देखते ही देखते आग की लपटें आसमान छूने लगी। सूचना पर स्थानीय लोग आग बुझाने में जुट गए और फायर विभाग को सूचना दी। दमकल वाहन पहुंचा लेकिन फायर हाईडेंट में पानी का प्रेशर नहीं होने से आग पर काबू करने में परेशानी खड़ी हो गई। इसको लेकर स्थानीय लोगों ने हंगामा भी किया। इसके बाद स्थानीय लोगों, पुलिस, दमकल विभाग के प्रयासों से सुबह करीब 4:30बजे आग पर पूरी तरह काबू पाया गया।

Epostlive.com