उत्तराखंड: अनियंत्रित होकर 200 मीटर गहरी खाई में गिरी कार, दो लोगों की दर्दनाक मौत

उत्तराखंड:

अनियंत्रित होकर 200 मीटर गहरी खाई में गिरी कार, दो लोगों की दर्दनाक मौत

चंपावत जिले के सीमांत क्षेत्र डूंगरा बोरा में मंगलवार को एक भीषण सड़क हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. जानकारी के अनुसार, आज मंगलवार सुबह चंपावत जिले के डूंगरा बोरा गांव निवासी मुकेश कुमार (पुत्र फकीर राम) मंगलवार सुबह करीब 9 बजे अपनी वैगनआर कार (UK03 TA 2479) से लोहाघाट की ओर जा रहे थे। मुकेश कुमार के साथ कार में मनीषा (पुत्री हजारी राम) और विक्रम राम (पुत्र सुरेश राम) भी मौजूद थे। जब वाहन डूंगरा बोरा के पास पहुंचा, तभी अचानक कार अनियंत्रित होकर सड़क से फिसल गई और लगभग 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। इस हादसे में वैगनआर के चालक मुकेश कुमार और मनीषा की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, कार सवार विक्रम राम गंभीर रूप से घायल हो गए। इस हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस द्वारा की गई प्रारंभिक जांच के अनुसार, वाहन के अनियंत्रित होने का कारण ये हादसा हुआ है, वास्तविक कारणों की पुष्टि जांच के बाद ही हो पाएगी।

Epostlive.com