घनसाली
खाद्य आपूर्ति उपभोक्ता विभाग की संयुक्त टीम द्वारा घनसाली में होटल रेस्टोरेंट व दुकानों ,ढाबों का किया गया निरीक्षण
दिनांक 4-11-2025 को खाद्य आपूर्ति उपभोक्ता मामले विभाग क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी घनसाली ब्लॉक की संयुक्त टीम द्वारा घनसाली क्षेत्र अंतर्गत होटल रेस्टोरेंट व दुकानों ,ढाबों आदि का निरीक्षण किया गया।
इस क्रम में क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी श्री गरवीन चंद्र भट्ट, पूर्ति निरिक्षक इंद्रेश नौटियाल के नेतृत्व में निरिक्षण अभियान चलाया गया.
टीम मे घनसाली गैस एजेंसी के कार्मिक श्री मनोज नौटियाल और पुलिस होमगार्ड श्री सुरेन्द्र लाल व PRD विनोद कुमार सम्मिलित रहे
होटल आदि में रेट सूची न पायी जाने पर मौके पर ही रेट लिस्ट चस्पा करवाई गयी। दुकाँनदारो को अनिवार्य रूप से साफ सफाई रखने व रेट लिस्ट प्रदर्शित करने हेतु निर्देश दिए गए । अनेक रेस्टोरेंटों से तीन डोमेस्टिक गैस सिलेंडर उपयोग में किए जाने पर जुर्माना राशि वसूल की गयी.
साथ ही उनके द्वारा व्यावसायिक गैस सिलेंडर उपयोग में करने हेतु निर्देशित किया गया।
