एलयूसीसी के 500 करोड़ के बहुचर्चित घोटाले में CBI का एक्शन, 46 लोगों पर FIR, एक्टर श्रेयस तलपड़े और आलोक नाथ आरोपी

उत्तराखण्ड

एलयूसीसी के 500 करोड़ के बहुचर्चित घोटाले में CBI का एक्शन, 46 लोगों पर FIR, एक्टर श्रेयस तलपड़े और आलोक नाथ आरोपी

एलयूसीसी के 500 करोड़ के बहुचर्चित घोटाले में उत्तराखण्ड के हजारों निवेशकों की गाढी कमाई डकारने वाली द लोनी अर्बन मल्टी स्टेट क्रेडिट एंड थ्रिफ्ट को ऑपरेटिव सोसाइटी (एलयूसीसी) के खिलाफ सीबीईआई गुरुवार को केस दर्ज कर लिया. इसमें फिल्मी सितारों समेत 46 लोग नामजद किए गए हैं. FIR कंपनी के ब्रांड एंबेसडर बॉलीवुड अभिनेता श्रेयस तलपडे और आलोक नाथ भी आरोपी बनाए गए है. उत्तराखंड हाईकोर्ट की ओर से पिछले दिनों दिए गए आदेश के बाद सीबीआई की देहरादून शाखा ने सोसाइटी के संचालकों, अधिकारियों और एजेंटों के खिलाफ केस दर्ज किया.
सोसायटी के सदस्यों के खिलाफ प्रदेश के देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी गढ़वाल, चमोली, टिहरी, रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी, बागेश्वर और नैनीताल जिले में 18 मुकदमे दर्ज हैं. घोटाले में एक जून 2024 को तृप्ति नेगी की ओर से कोतवाली कोटद्वार, जिला पौड़ी गढ़वाल में दी लिखित शिकायत के आधार पहला मुकदमा दर्ज किया गया था.
एलयूसीसी घोटाले में दर्ज थी 18 प्राथमिकी: बता दें कि एलयूसीसी ने प्रदेश में अलग-अलग जिलों में अपने कार्यालय खोलकर साल 2019 से जमा आपूर्ति, एफडी और आरडी की आड़ पर ठगी करनी शुरू की. साल 2024 में आरोपित सोसायटी के कार्यालय बंद कर फरार हो गए. उसके बाद पहली प्राथमिकी कोटद्वार कोतवाली में स्थानीय निवासी महिला तृप्ति नेगी की शिकायत पर पिछले साल एक जून को दर्ज की गई थी. इसके बाद प्रदेश के कई जिलों में एक के बाद एक कई शिकायतें आईं, जिन पर पुलिस ने कुल 18 प्राथमिकियां दर्ज कीं थी. इसके बाद इसकी जांच सीबीसीआईडी से भी कराई गई. इस मामले में प्रदेशभर में महिलाओं ने आंदोलन किया. देहरादून में सीएम आवास कूच भी किया गया था.

वहीं इस मामले में ऋषिकेश निवासी आशुतोष ने 25 मार्च 2025 को हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर की थी. याचिकाकर्ता ने आरोप लगाया कि मैसर्स लोनी अर्बन मल्टी स्टेट क्रेडिट एंड थ्रिफ्ट कोऑपरेटिव सोसाइटी अवैध रूप से संचालन हो रही है और जनता के धन का दुरुपयोग किया जा रहा है. याचिकाकर्ता ने हाईकोर्ट से सोसाइटी के पदाधिकारियों के खिलाफ उचित कार्रवाई करने का अनुरोध किया. उसके बाद अपर तुनवाला निवासी विशाल छेत्री ने हाईकोर्ट में एक और जनहित याचिका दायर की. उन्होंने भी एलयूसीसी के खिलाफ इसी तरह के आरोप लगाए. याचिका के माध्यम से उन्होंने उत्तराखंड के हाईकोर्ट से मामले की सीबीआई जांच के लिए प्रार्थना की. हाईकोर्ट ने 17 सितंबर 2025 को सीबीआई को निर्देश दिया कि वह उत्तराखंड में एलयूसीसी से संबंधित सभी आपराधिक मामलों की जांच करे.

यूएलसीसी के ब्रांड एंबेसडर रहे दो अभिनेताओं के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज:यूएलसीसी घोटाले में दो अभिनेताओं को भी देहरादून के रायपुर थाने में एक मुकदमे में नामजद किया गया है. अब सीबीआई की ओर से दर्ज मुकदमे में दोनों अभिनेताओं को आरोपियों की सूची में शामिल किया गया है. पीड़ितों ने शिकायत दर्ज कराई थी कि समिति भारत सरकार के अधीन पंजीकृत संस्था है, जिसके ब्रांड एंबेसडर दो फिल्म अभिनेता हैं. आरोपियों के झांसे में आकर पीड़ितों ने करोड़ों रुपए का निवेश कर दिया था.

Epostlive.com