नरेन्द्रनगर (फकोट) में 8 जनवरी को जिलाधिकारी की अध्यक्षता में किसान दिवस का आयोजन

सू.वि.टिहरी

“नरेन्द्रनगर (फकोट) में 8 जनवरी को जिलाधिकारी की अध्यक्षता में किसान दिवस का आयोजन”

विकासखण्ड सभागार नरेन्द्रनगर (फकोट) में जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल नितिका खण्डेलवाल की अध्यक्षता में कल दिनांक 08 जनवरी 2026 को किसान दिवस का आयोजन किया जायेगा। मुख्य कृषि अधिकारी विजय देवराडी ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देशों के क्रम में किसानों की विविध समस्याओं/मु‌द्दों के समाधान और उन्हें तकनीकी एवं वैज्ञानिक रूप से सक्षम व जागरूक बनाने हेतु जनपद में विभिन्न विकास खण्डों में किसान दिवस मनाया जाए।

इसी क्रम में निर्धारित रोस्टर के अनुसार 8 जनवरी,2026 को पूर्वान्ह 11:00 बजे से विकासखण्ड सभागार नरेन्द्रनगर (फकोट) में जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल की अध्यक्षता में किसान दिवस का आयोजन किया जाएगा ।

मुख्य कृषि अधिकारी ने सभी सम्बंधित विभागों से अनुरोध किया है कि विकासखण्ड नरेन्द्रनगर (फकोट) अन्तर्गत अपने-अपने विभागीय/क्षेत्रीय कार्मिकों सहित किसान दिवस में अनिवार्य रूप से ससमय प्रतिभाग करना सुनिश्चित करें। उन्होंने सम्बन्धित विकास खण्ड के कास्तकारों से किसान मेले में अधिक से अधिक संख्या में प्रतिभाग करने की अपील की।

Epostlive.com