चंबा में बीडीसी बैठक सम्पन्न, जनसमस्याओं के समाधान हेतु निर्देश

सू.वि.टिहरी

“चंबा में बीडीसी बैठक सम्पन्न, जनसमस्याओं के समाधान हेतु निर्देश”

“बीडीसी बैठक में पेयजल, सड़क व वन्यजीव समस्याओं पर हुई विस्तृत चर्चा”

“चंबा बीडीसी बैठक में विकास कार्यों व जनहित मुद्दों पर चर्चा एवं निर्देश”

आज बुधवार को जनपद टिहरी गढ़वाल के चंबा में क्षेत्र पंचायत प्रमुख सुमन सजवाण की अध्यक्षता में बीडीसी की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में टिहरी विधायक किशोर उपाध्याय एवं जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल नितिका खण्डेलवाल की उपस्थित रही।

बैठक को संबोधित करते हुए विधायक किशोर उपाध्याय ने कहा कि सदन के सभी सदस्यों को सदन की गरिमा के अनुरूप कार्य करते हुए अपने-अपने क्षेत्रों की समस्याओं एवं आवश्यकताओं को प्रभावी ढंग से सदन के समक्ष रखना चाहिए। उन्होंने अधिकारियों को सभी तैयारियों के साथ बीडीसी बैठकों में प्रतिभाग करने तथा सदस्यों द्वारा उठाई गई समस्याओं का समयबद्ध समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

बैठक के दौरान जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल ने जल संरक्षण पर विशेष जोर देते हुए कहा कि जल स्रोतों पर जल संवर्धन के कार्य अनिवार्य रूप से कराए जाएं, ताकि भविष्य में जल स्रोत सूखने की स्थिति उत्पन्न न हो। उन्होंने सभी खंड विकास अधिकारियों को मनरेगा के माध्यम से अधिकाधिक कार्य कराए जाने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने चीड़ की पत्तियों का संग्रह कर वन विभाग को जमा कराने की अपील की, जिसके अंतर्गत वन विभाग द्वारा ₹10 प्रति किलोग्राम की दर से खरीद की जाएगी।

बैठक में ग्राम प्रधान चोपड़ियाल गांव विनोद डबराल द्वारा एनएच–707 पर नालियों के चौक होने से बरसात के दौरान उत्पन्न होने वाली समस्याओं से अवगत कराया गया। ग्राम प्रधान मंज्यूड रानी नेगी ने सड़क पर सेंसिटिव जोन की जानकारी दी। ग्राम प्रधान मंज्यूड द्वारा गुल्डी क्षेत्र में बीआरओ द्वारा बनाए गए डंपिंग जोन से बरसात में मिट्टी खिसकने की समस्या तथा एनएच–34 के अंतर्गत टनल निर्माण के दौरान एक दंपत्ति के मकान को खतरे की स्थिति और न तो मुआवजा तथा न ही किराया मिलने का विषय उठाया गया, जिस पर जिलाधिकारी ने पत्रावली की जांच कर त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए।

बैठक में ग्राम प्रधान बनाली द्वारा घरों में जल आपूर्ति बाधित होने की समस्या उठाई गई। ग्राम प्रधान ग्वाड विजेंद्र सकलानी, क्षेत्र पंचायत सदस्य वीड, ग्राम प्रधान सुदाड़ा, जसपुर एवं पाटा द्वारा भी पेयजल समस्याएं रखी गईं। ग्राम प्रधान जसपुर द्वारा पुरानी एवं क्षतिग्रस्त जल लाइनों की मरम्मत की मांग की गई। इस संबंध में जल निगम एवं जल संस्थान के अधिशासी अधिकारियों के.एन. सेमवाल एवं प्रशांत भारद्वाज द्वारा पंपिंग योजना एवं 24 घंटे जलापूर्ति व्यवस्था की जानकारी दी गई। ग्राम सभा पाटा के कुलानंद चमोली द्वारा पानी में मिट्टी की मात्रा अधिक होने तथा टैंक की सफाई की आवश्यकता बताई गई। वहीं क्षेत्र पंचायत सदस्य सावित्री रावत ने लावाधार क्षेत्र में तीन दिनों से पानी न आने की समस्या से अवगत कराया।

ग्राम प्रधान केमवाल गांव द्वारा बंदरों के अत्यधिक आतंक एवं भालू से हो रही परेशानी की जानकारी दी गई, जिस पर वन विभाग द्वारा बताया गया कि भालुओं की निगरानी हेतु लगातार गश्त की जा रही है तथा गर्मी बढ़ने पर भालू ऊंचाई वाले क्षेत्रों की ओर चले जाते हैं। ग्राम प्रधान अदिति द्वारा चंबा–मसूरी मार्ग पर कनाताल से पूर्व सड़क किनारे नालियों के निर्माण की मांग रखी गई, जिस पर लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता जगदीश खाती द्वारा एस्टीमेट तैयार कर आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया गया।

बैठक में पंकज सकलानी एवं ग्राम प्रधान खेमड़ा द्वारा सड़क डामरीकरण एवं नालियों के निर्माण की मांग की गई, जिस पर राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग के अधिकारियों द्वारा आगामी वित्तीय वर्ष में कार्य पूर्ण किए जाने का आश्वासन दिया गया।

इस अवसर पर ज्येष्ठ उप–प्रमुख संजय मैठाणी, कनिष्क उप–प्रमुख सरोजनी मखलोगा, नगर पालिका परिषद चंबा अध्यक्ष शोभनी धनोला, क्षेत्र पंचायत सदस्य, प्रधानगण, पीडी डीआरडीए पीएस चौहान, डीपीआरओ एम एम खान, खण्ड विकास अधिकारी शाकिब हुसैन सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं संबंधित लोग मौजूद रहे।

Epostlive.com