
टिहरी। साल 2022 के विधानसभा चुनावों को देखते हुये उत्तराखण्ड में आम आदमी पार्टी भी सक्रिय होने लगी है। पार्टी अपने दिल्ली फार्मूले को उत्तराखण्ड में भी लागू कराने की बात कह रही है। आप के प्रदेश प्रवक्ता औतार सिंह राणा ने नई टिहरी में कहा कि उत्तराखण्ड के लोग आम आदमी पार्टी को विकल्प के तौर पर देख रहे हैं। उन्होने कहा कि कांग्रेस का पूरे देश में सफाया हो रहा है, जबकि राज्य में भाजपा की स्थिति भी ठीक नही है। राणा ने कहा कि उत्तराखण्ड के लोग आज भी मूलभूत सुविधाओं के लिये जूझ रहे हैं। यंहा शिक्षा और स्वास्थ्य का बुरा हाल है, जिसे दिल्ली की तर्ज पर सुधारा जायेगा। उन्होने कहा कि राज्य में बेरोजगारी चरम पर है और कोरोना महामारी के कारण यह विकराल होते जा रही है, वंही राज्य सरकार बेरोजारी को लेकर कोई ठोस कदम नही उठा रही है। राणा ने कहा कि काफी संख्या में लोग आम आदमी पार्टी से जुड़ रहे है और भाजपा – कांग्रेस के विकल्प के तौर पर आप को देख रहे हैं। उन्होने राज्य की भाजपा सरकार को जुमलेबाज सरकार कहा ।