
टिहरी। कोरोना महामारी की वजह से हुये लाॅक डाउन के बाद से अब उच्च शिक्षण संस्थान खोल दिये गये हैं। टिहरी में सभी महाविद्यालय यंहा शिक्षा प्राप्त करने वाले छात्रों के लिये खुल गये है। 15 दिसम्बर से प्रायोगिक विषयों वाले छात्रों के लिये कालेज खुल गये थे, लेकिन अब सभी विषयों के छात्रों के लिये डिग्री कालेज खुल गये हैं, हालांकि पहले दिन महाविद्यालयों में छात्र-छात्राओं की तादाद में कमी दिखाई दी। नई टिहरी राजकीय महाविद्यालय में कुछ छात्र पंहुचे, जिनकी क्लास शुरू की गई हैं। महाविद्यालय में प्रवेश से पहले कोरोना वायरस से बचने के लिये आवश्यक बचाव नियमों का प्रयोग किया गया है। यंहा गेट के अन्दर जाने से पहले थर्मल स्क्रीनिंग जांच की गई है, साथ ही सेनेटाइजर का उपयोग और शोसल डिस्टेनिंग का पालन करने को कहा गया है। महाविद्यालय की प्राचार्य रेनु नेगी का कहना है कि महाविद्यालय में 19 विषयों के छात्र पढ़ाई करते हैं, धीरे धीरे छात्रों की तादात में इजाफा होगा।