
टिहरी। टिहरी में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौकै पर विभिन्न जगहों पर कार्यक्रम आयोजित किये गये। यंहा जिला मुख्यालय स्थित बहुद्देशीय भवन में भी महिला एवं बाल विकास विभाग ने एक कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसका शुभारंभ जिलाधिकारी इवा आशीष श्रीवास्तव ने किया। कार्यक्रम में जिलाधिकारी ने जनपद की उन महिलाओं को सम्मानित किया जिन्होंने विषम परिस्थितियों से लड़कर अपने परिवार का पालन पोषण किया, साथ ही गांव समाज के लिए प्रेरणा और मिसाल पेश की है। इस मौके पर जिलाधिकारी ने कहा कि इन मेहनतकश महिलाओं को सम्मानित करने में उन्हे भी गर्व हो रहा है। कार्यक्रम में मौजूद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक तृप्ति भट्ट ने कहा कि एक परिवार, गांव व समाज महिलाओं के बगैर अधूरा है। उन्होंने कहा कि आज उन महिलाओं को भी याद करने का दिन है जो ग्लैमर से दूर अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर समाज को मजबूत करने का कार्य कर रही है। उन्होंने अपने आस-पड़ोस में ऐसी महिलाओं की हर संभव मदद करने के साथ जीवन मे संघर्षो से लड़ने की प्रेरणा लेने की बात कही। एसएसपी ने कहा कि एक महिला अगर अपनी जिम्मेदारी को समझे तो वो घर-परिवार के साथ-साथ समाज को बदलने की भी ताकत रखती है। इस मौके पर महिलाओं विभिन्न वेश-भूषा में थी।