
टिहरी। टिहरी जिले में नशे के व्यापारियों पर पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। यंहा 3 महीने अब 60 लोगों को पुलिस गिरप्त में ले चुकी है। टिहरी की एसएसपी तृप्ति भटट का कहना है कि यह एन्टी ड्रग्स केम्पेन लगातार जारी रहेगा और नशे के व्यापरियों को बख्सा नही जायेगा। उन्होने कहा कि पहाड़ों में बढ़ते नशे पर विराम लगाने के लिये पुलिस हर जगह टीम बनाकर छापेमारी कर रही है। छापेमारी के तहत बड़ी मात्रा में अवैध शराव और अन्य ड्रग्स बरामद किया गया है। जिन लोगों को इस व्यापार में संलिप्त पाया गया उनको गिरप्तार कर जेल भेजा गया है। एसएसपी ने कहा कि इस अभियान को सफल बनाने के लिये और युवा पीढ़ी को नशा मुक्त करने के लिये जनता का सहयोग भी जरूरी है। उन्होने कहा कि जंहा भी नशे या अवैध शराव के प्रचलन की सूचना होती है, पुलिस को सूचना दी जाय। एसएसपी ने कहा कि नशे की प्रवृति से युवा पीढ़ी को बचाने के लिये पुलिस द्वारा विभिन्न जगहों पर जागरूकता अभियान भी चलाये जा रहे हैं।