
टिहरी। तमाम अटकलों और चार्चाओं के बाद तीरथ सिंह रावत ने सीएम पद की शपथ ली। राजनैतिक फिजाओं में चार-पांच नाम जो चर्चा में लाये जा रहे थे, उनसे परे एकाएक तीरथ सिंह रावत का नाम सबको गया। राज्यपाल बेबी रानी मोर्य ने सीएम पद की शपथ दिलाई। मंत्रिमंडल का गठन आगे किया किया जायेगा। नये सीएम बनाये जाने के बाद अब नये मंत्रियों के नामों पर चर्चा शुरू हो गई है। कई मंत्रियों को अपना पत्ता कटने का डर भी सताने लगा है। तीरथ सिंह रावत के पास 1 साल से कम समय बचा हुआ है, इसी दर्मियान उन्हे विधानसभा का चुनाव भी लड़ना होगा। जिस आधार पर त्रिवेन्द्र रावत को हटाया गया, उस पर खरा उतरना होगा। सीएम बनने के बाद तीरथ सिंह रावत ने कहा कि उन्होने सपने में भी नही सोचा था कि वह एक दिन उत्तराखण्ड के सीएम बनेगे।