
टिहरी। टिहरी के कैम्पटी में हुये एक हत्या का खुलासा पुलिस ने किया है। इस प्रकरण में पुलिस ने तत्परता दिखाते हुये तीन दिन के अन्दर ही मृतक की पत्नी समेत तीन लोगों को गिरप्तार कर न्यायालय में पेश किया है। टिहरी की एसएसपी तृप्ति भटट ने बताया कि पुलिस तत्परता न दिखाती तो तीनों हत्या आरोपी हिमाचल भागने में सफल हो जाते। पुलिस ने उन्हे यमुना पुल के पास से गिरप्तार किया है। दरअसल 17 मार्च को टिकरी गांव निवासी संजू नाम के युवक ने अपने पुफेरे भाई शिवदास की हत्या की रिपोर्ट कैम्पटी थाने में दर्ज कराई थी, जिस पर थानाध्यक्ष कैम्पटी के नेतृत्व में पुलिस और एसओजी की एक टीम गठित की गई। तहकीकात में मृतक की पत्नी समेत 2 अन्य के हत्या में शामिल होने के प्रमाण मिले। एसएसपी ने बताया कि मृतक अपनी पत्नी पिंकी से शराव के नशे में मारपीट करता था, जिसके बाद उसकी पत्नी ने दो अन्य आरोपियों नितिन और दिनेश के साथ मिलकर साजिश रची। 15 मार्च को पत्नी पिंकी ने नितिन और दिनेश को घर पर बुलाया। इन दोनों ने पहले मृतक को शराव पिलाई और बाद में सिर पर राॅड मारकर हत्या कर दी। एसएसपी ने पुलिस टीम को 2500 रूपये का इनाम दिया।