
टिहरी। टिहरी जिले में कोविड वेक्सीनेशन काम लगातार जारी है। यंहा 38 केन्द्रों पर टीकाकरण का काम चल रहा है। जिले में अब तक 80 हजार से जादा लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है। टीकाकरण केन्द्रों पर लम्बी लम्बी कतारें लगी हुई हैं। 45 साल से अधिक उम्र के लोग इन केन्द्रों पर दूर दराज से पंहुच रहे हैं। इस दौरान दूरदराज से आने जाने वाले लोगों को दिक्कतों का सामना भी करना पड़ रहा है। लोगों का कहना है कि प्रशासन को न्याय पंचायत स्तर पर टीकाकरण करने की सुविधा देनी चाहिये, जिससे लोगों को घंटों इंतजार न करना पड़े। दरअसल टीकाकरण करने दूर दराज से आये लागों को लम्बा इंतजार करना पड़ रहा है, ऐसे में उन्हे अपने गांव वापस लोटने के लिये गाड़ियां नही मिल पा रही हैं। चम्बा के रेड क्रास सेन्टर में आये लोगों ने कहा कि महिलायें घर का काम निपटाने के बाद केन्द्रों पर पंहंुच रही हैं, लेकिन उनका नम्बर शाम तक नही आ पा रहा है, जिस कारण उन्हे फिर से गांव वापस जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। लोगों ने न्याय पंचायत स्तर पर सुविधा देने के साथ ही केन्द्रो की संख्या बढ़ाये जाने की मांग की है।इधर जिलाधिकारी इवा आशीष श्रीवास्तव ने कहा कि जिले के कुछ स्वास्थ्य कर्मियों की डयूटी कुम्भ में लगी है, वापस आने पर केन्द्रो की संख्या बढ़ाई जायेगी।