
टिहरी। टिहरी के भिलंगना, जाखणीधार, देवप्रयाग ओर कीर्तिनगर ब्लाकों में गुरूवार रात को हुई अतिवृष्टि और बादल फटने की घटना से काफी नुकसान हुआ है। इन इलाकों में जंहा ग्रामीणों के खेतों का नुकसान हुआ है, वंही पेयजल लाइने, विधुत लाइने, सम्पर्क मार्ग, सड़क मार्ग और सार्वजनिक सम्पतियों का भी नुकसान हुआ है। टिहरी की जिलाधिकारी इवा आशीष श्रीवास्तव ने कहा कि बारिस के कारण हुये नुकसान का आंकलन करने के लिये राजस्व टीम को मौके पर भेजा गया है। क्षतिग्रस्त सम्पतियों का आंकलन कर देवीय आपदा मद से राहत पंहुचाने का काम किया जा रहा है। उन्होने कहा कि लग्रातार हुई वारिस के कारण जिले की कई सड़कें भी अवरूद्व हुई हैं, जिन पर जेसीवी लगाई गई हैं और इन सड़कों को तेजी से खुलाने का काम चल रहा है। जाखणीधार ब्लाक के पिपोला ढुंग गांव में हुई क्षति का जायजा लेने क्षेत्रीय विधायक शक्तिलाल शाह पंहुचें। यंहा उन्होने राजस्व विभाग को नुकसान का आंकलन कर त्वरित राहत पंहचाने के निर्देश दिये हैं। उन्होने ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि अतिवृष्टि और बादल फटने की घटना कारण हुये नुकसान की भरपाई की जायेगी। विधायक ने कहा कि लोगों की व्यक्तिगत और सार्वजनिक सम्पतियों को काफी नुकसान पंहुचा है।