
टिहरी। टिहरी के भागीरथी पुरम स्थित हाइड्रो इंजीनियरिंग कालेज को कोविड केअर सेंटर का रूप दिया गया है। टिहरी की जिलाधिकारी इवा आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि कोविड केअर सेंटर में 450 बेड की व्यवस्था की गई है और 100 बेडस पॉइंट को ऑक्सिजन युक्त किया गया है। साथ ही नरेन्द्र नगर स्थित केअर सेन्टर में भी व्यवस्थायें बढ़ा दी गई हैं। उन्होंने बताया कि सेंटर में आने वाले किसी भी संक्रमित व्यक्ति को कोई परेशानी न हो इस बात का विशेष खयाल रखा गया है। सेंटर में इस बात का भी ध्यान रखा गया है कि एक कमरे में केवल 3 व्यक्तियों को रखा जाएगा ताकि एक-दूसरे के बीच सामाजिक दूरी निरंतर बनी रह सके। कोविड केयर सेंटर में भर्ती रोगियों को पोष्टिक व गुणवत्ता युक्त भोजन उपलब्ध कराने के लिए कैंटीन की व्यवस्था भी उपलब्ध कराई गई है। इसके अलावा उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को सेंटर में स्वास्थ्य सुविधाओं के अलावा अन्य सुविधाओं को भी निरंतर बनाये रखने के लिए कहा है जिसमे मरीजो को समय से भोजन उपलब्ध कराना, भोजन की गुणवत्ता, पेयजल, शौचालय की साफ-सफाई, कूड़ा निस्तारण आदि शामिल है।