
टिहरी। टिहरी के नरेन्द्र नगर स्थित सुमन अस्पताल में प्लान्ट किये गये आक्सीजन प्लान ने काम करना शुरू कर दिया है। यह प्लान्ट यंहा भर्ती कोविड मरीजों के लिये काफी फायदेमंद सावित होगा। आरडब्लुडी ने इसके संचालन को समझाते हुये अस्पताल प्रशासन को सौंप दिया है। टिहरी की जिलाधिकारी इवा आशीष श्रीवस्तव की मोजूदगी में यह आक्सीजन प्लान्ट अस्पताल प्रशासन के हवाले कर दिया गया। इस प्लान्ट से 200 लीटर आक्सीजन प्रति मिनट की आपूर्ति हो सकेगी। अस्पताल के 80 बेड तक आक्सीजन आपूर्ति की व्यवस्था की गई है। प्लान्ट प्रापर तरीके से काम करे इसके लिये अस्पताल कर्मियों को समझा दिया गया हैं। अभी तक इस प्लान्ट को मैनुअल जैनरेटर से जोड़ा गया है। आगे इसमें आटोमेटिक जैनरेटर की व्यवस्था की जानी है। बिजली आपूर्ति ठप्प होने पर 10 मिनट के भीतर इसको पावर सप्लाई की जरूरत होगी। इस मौके पर जिलाधिकारी ने कहा कि प्लान्ट के संचालन के लिये कर्मचारियों की तैनाती कर ली गई है। अभी यंहा डाक्टरों की कमी है, लेकिन इस कमी को पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है। दरअसल इस अस्पताल को जिले का कोविड केयर सेन्टर बनाया गया है। अभी यंहा जिले के 138 मरीज भर्ती हैं।