
टिहरी। मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह रावत ने स्थित आपदा प्रभावित क्षेत्र देवप्रयाग में पहुंचकर प्रभावितों का हाल जाना। मुख्यमंत्री ने कहा कि आपदा प्रभावित परिवारों को हर सम्भव सहायता दी जाएगी। मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारी को निर्देश देते कहा कि प्रभावितों को अनुमन्य सहायता राशि जल्द उपलब्ध कराई जाए।
गत दिवस मंगलवार को आयी आपदा से प्रभावित क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण करते हुए मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारी को प्रभावित स्थल से जेसीबी से मालवा हटाने की कार्यवाही आज से ही शुरू करने के निर्देश दिए है। वही प्रभावितों को आपदा के दौरान दी जाने वाली अहेतुक सहायता को तत्काल दिए जाने के निर्देश दिए, इसके अलावा उन्होंने जिलाधिकारी को प्रभावित क्षेत्र में क्षति संबंधी आगणन प्राथमिकता के आधार तैयार करने के निर्देश दिए है। इसके उपरांत उन्होंने जीएमवीएन गेस्ट हाउस का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान गेस्ट हाउस को कोविड केअर सेंटर में तब्दील करने तैयारी शुरू करने के लिए जिलाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए ताकि क्षेत्र में संक्रमित व्यक्तियों का उपचार इसी सेंटर में किया जा सके। इसके उपरांत मुख्यमंत्री ने देवप्रयाग में निर्माणाधीन तहसील भवन का निरीक्षण करते हुए तहसील भवन को दो माह के भीतर पूरा करते हुए राजस्व विभाग को हैंड ओवर करने के निर्देश दिए है।
मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह रावत के साथ कैबिनेट मंत्री श्री सुबोध उनियाल, आपदा प्रबंधन मंत्री डॉ. धन सिंह रावत, विधायक श्री विनोद कण्डारी, जिलाधिकारी ईवा श्रीवास्तव, एसएसपी तृप्ति भट्ट आदि मौजूद थे।