
टिहरी। टिहरी में आज फिर बारिस ने कहर ढाया है। टिहरी के चम्बा विकासखंड के कुरेथ में अतिवृष्टि से मलवे के कारण गांव पैदल सम्पर्क मार्ग, ग्रामीण पेयजल लाइन और कृषि भूमि क्षतिग्रस्त हुई है। वंही जौनपुर ब्लाक के उनियाल गांव में भी कृषि भूमि के नुकसान की सूचना है। यंहा ग्रामीणों की खेती के अलावा ग्रामीण परिसम्पतियों को नुकसान पंहुचा है। टिहरी जिले के विभिन्न ब्लाकों में इन दिनों बारिस के कारण काफी नुकसान हुआ है। जिले में पिछले एक सप्ताह से बारिस रूकने का नाम नही ले रही है। लोगों को बेमौसम हो रही इस बारिस से दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। एक तरफ जंहा कोरोना संक्रमण के कारण लोगों में भय का माहोल है, वंही लगातार हो रही बारिस से नुकसान का डर सता रहा है।