
टिहरी। एक तरफ जंहा कोरोना की दूसरी लहर से निजात नही मिल पा रही है, वंही बच्चों में कोरोना वायरस संक्रमण की खबरें भी डरा देने वाली हैं। इसी को देखेते हुये टिहरी जिला प्रशासन ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। टिहरी की जिलाधिकारी इवा आशीष श्रीवास्तव ने कहा कि सभी को अभी से जागरूक रहने की जरूरत है। उन्होने जनता से अपील की है कि कोविड -19 जैसे लक्षणों के आने पर त्वरित रूप से सूचना प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग को दी जाय, जिससे प्राथमिक उपचार शुरू हो सके। उन्होने कहा कि प्रशासन द्वारा जारी किये कोविड कन्ट्रोल के नम्बरों पर जितनी जल्दी हो सूचना पंहुचा दी जाय, जिससे आवश्यक कार्यवाही की जा सके। जिलाधिकारी ने कहा कि शुरूवात में ही यदि उपचार किया जायेगा तो बाद में होने वाली दिक्कतों से बचा जा सकेगा। जिलाधिकारी ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग को हर तरह की स्थिति से निपटने के निर्देश दिये गये हैं, साथ ही ग्राम स्तर पर निगरानी की जायेगी। उन्होने कहा कि बच्चों के परिजनों को जागरूक रहने की आवश्यकता है।