जिले में कई पेट्रोल पम्पों पर कांग्रेस का धरना- प्रदर्शन, जिलाध्यक्ष राकेश राणा ने कहा डबल इंजन फेल।

टिहरी। पेट्रोल डीजल के बढ़ते दामों के खिलाफ टिहरी में भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पेट्रोल पम्पों पर धरना देकर विरोध जताया। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाजपा की केन्द्र और राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। कंाग्रेस के जिलाध्यक्ष राकेश राणा के नेतृत्व में धरना दे रहे कांग्रेसियों ने कहा कि पेट्रोलियम पधार्थों के दामों में बेहतासा बृद्वि ने आम आदमी का जीना मुश्किल कर दिया है। जिलाध्यक्ष राकेश राणा ने कहा कि भाजपा की डबल इंजन वाली सरकार पूरी तरह से फेल हो गई है। केन्द्र और राज्य की भाजपा सरकार मंहगाई को काबू करने में नाकाम सावित हो रही हैं। उन्होने कहा कि जनता एक तरफ तो कोरोना महामारी से परेशानियां झेल रही है, वंही मंहगाई के कारण सामान्य परिवार के घर का खर्चा चलना मुश्किल हो गया है। राणा ने कहा कि भाजपा की गलत नीतियों के चलते कई लोगों का रोजगार छिन गया है, जिससे लोगों को परिवार का भरण पोषण करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होने कहा कि खाद्य पधार्थों के दाम भी आसमान छू रहे हैं, लेकिन सरकारें कुछ नही कर पा रही हैं। टिहरी के विभिन्न ब्लाकों में अलग अलग पेट्रोल पम्पों पर कांग्रेसियों का धरना प्रदर्शन था।

Epostlive.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *