योग रखेगा निरोग-कोरोना माहामारी में मदद में जुटी है एस पी ए योगा प्रोडक्सन, जरूरतमंदों को पंहुचाया जा रहा है लाभ।

टिहरी। कोरोना महामारी के इस दौर में कई समाज सेवी और युवा बढ़चढ़ कर अपनी भूमिका निभा रहे हैं। लोगों को जागरूक करने से लेकर जरूरतंमदों तक खाद्य सामग्री और मेडिसिन सहित आवश्यक वस्तुयें तक पंहुचंाने में मददगार सावित हो रहे हैं। इसी क्रम में एस पी ए योगा प्रोडक्शन की तरफ से भी अपनी भूमिका निभाई जा रही है। प्रोडक्शन के संस्थापक और प्रसिद्व लेखक सूरज नौटियाल द्वारा योग और चिकित्सकों द्वारा बताई गई सुरक्षा जानकारियों का प्रचार करने में जुटे हैं। नौटियाल का कहना है कि महामारी से सुरक्षा ही बचाव का बेहतर उपाय है। सूरज एक बेहतरीन लेखक हैं और अपनी लेखनी के के माध्यम से लगातार बुलंदियां छू रहे हैं। वंही प्रोडशन के दूसरे संस्थापक सदस्य अनिल बिजल्वाण द्वारा कोविड 19 से संक्रमित लोगों की स्वयं के खर्चें व संशाधनों से लगातार मदद की जा रही है। अनिल राशन सामग्री और दवाईयों से लोगों को लाभ पंहुचा रहे हैं। यही नही अनिल ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर मास्क, सेनेटाइजर भी बांट रहे हैं, साथ ही लोगों को जागरूक करने में भी मदद कर रहे हैं। इन युवाओं का कहना है कि इस महामारी के दौर में जनसेवा करने में युवाओं को आगे आना चाहिये और इस समय जंहा भी, जिस को भी जरूरत है, जरूरतमंद की मदद करनी चाहिये। प्रोडक्शन की तरफ से विश्व योगा दिवस 21 जून को जीवन जीने की शैली और योगा के माध्यम से उपचार के लिये वीडियो सिरीज लांच की जायेगी, जो लोगों के लिये लाभप्रद होगी।

Epostlive.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *