राज्यमंत्री डा. धन सिंह रावत ने ली समीक्षा बैठक, बारिस के दिनों में अलर्ट रहने के निर्दश। कहा- जिन परिवारों को विस्थापित किया जाना है, उनका प्रस्ताव भेजा जाय।

टिहरी। टिहरी में उच्च शिक्षा व आपदा प्रबंधन एवं पुनर्वास राज्यमंत्री डॉ० धन सिंह रावत ने आगामी मानसून की तैयारियों की समीक्षा की। समीक्षा बैठक में मंत्री ने सभी लाइन डिपार्टमेंट अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनपद में कहीं पर भी आपदा आने पर राहत व बचाव कार्य के लिये क्विक रिस्पांस का खाका तैयार रखा जाय। उन्होने जिलाधिकारी को निर्देश दिये कि जिन परिवारों या गांवों को विस्थापित किया जाना जरूरी है, उसका प्रस्ताव तैयार कर उनको भेजा जाय। रावत ने कहा कि कहा कि आपदा से क्षतिग्रस्त पेयजल लाइन, विधुत, मोटर मार्ग को सुचारू करने में लक्ष्य का निर्धारण अवश्य कर लें ताकि प्रभावितों को किसी प्रकार की कठिनाइयों का सामना न करना पड़े। उन्होंने लोक निर्माण विभाग व पीएमजीएसवाई के अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि किसी भी स्थिति से निपटने के लिए मानव संसाधन व मशीनरी को अलर्ट मोड़ पर रखा जाय। समीक्षा के दौरान मंत्री ने क्षेत्रीय गोदामो में राशन का पर्याप्त स्टॉक रखने के निर्देश दिए है। साथ ही ऑनलाइन किये जाने हेतु अवशेष 2 प्रतिशत राशन कार्डों को तत्काल ऑनलाइन करने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा जनपद के ऐसे दूरस्थ गांवों जिनका बरसात के दौरान शहरों व मुख्यालयों से संपर्क टूट जाता है, को सेटलाइट फोन उपलब्ध कराने के निर्देश दिए है। ताकि ग्रामीणों से निरंतर संपर्क साधा जा सके। बैठक मे एसएसपी तृप्ति भट्ट, सीडीओ नमामी बंसल, डीएफओ कोको रोसे, एडीएम शिव चरण द्विवेदी, पीड़ी आनंद भाकुनी, डीडीओ सुनील कुमार, एसडीएम रविन्द्र जवाण्ठा, अधिशासी अभियंता लोनिवि, पीएमजीएसवाई, जल संस्थान, जल निगम , सीवीओ डॉ पीएस रावत, जिलाध्यक्ष बीजेपी विनोद रतूड़ी, पूर्व ब्लॉक प्रमुख बेबी असवाल के अलावा अन्य अधिकारी व अन्य जनप्रतिनिधि उपास्थिति थे।

Epostlive.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *