
टिहरी। ऋषिकेश गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग हल्के वाहनों के लिए खोल दिया गया है। दरअसल शुक्रकार रात की वारिस कें कारण फकोट के पास सड़क टूट गई थी, जिस कारण ऋषिकेश और टिहरी के बीच आवाजाही ठप्प हो गई थी। लोगों की देहरादून मसूरी के रास्ते सफर करना पड़ रहा था। जिला प्रशासन के निर्देश पर बीआरओ ने एन एच पर रात दिन काम करते हुए हल्के वाहनो के आवाजाही लायक बना दिया।