
टिहरी। टिहरी की सीडीओ नमामी बंसल का कहना है कि दूरस्थ गांवों को नेटवर्क कनेक्टिविटी से जोड़कर उन्हें डार्क विलेज की श्रेणी से बाहर लाया जाएगा ताकि वहां पर सरकार की योजनाओं की सभी को जानकारी हो सके। इसके लिए कम्युनिटी रेडियो की भी मदद ली जाएगी। कहा कि हाल ही में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के हाथों टिहरी यूथ क्लब पोर्टल का शुभारंभ कराया गया है। यह प्रदेशभर में पहली अनूठी मुहिम हैं। जिसके जरिए युवाओं को कौशल विकास, स्वरोजगार दिए जाने की मुहिम की जाएगी। पोर्टल पर जिलेभर के स्वैच्छिक स्वयंसेवी युवाओं को जोड़ा जाएगा। यह डाटा सरकार की कई अन्य योजनाओं के काम भी आएगा। मंगलवार को पत्रकार वार्ता करते हुए सीडीओ बंसल ने कहा कि स्वरोजगार, आजीविका संवर्द्ध्रन, कौशल विकास के लिए टिहरी यूथ क्लब पोर्टल शुरू किया गया है। इसमें युवाओं के पंजीकरण कराए जाएं ताकि उन्हें गांव, मोहल्ले में कौन से रोजगार के कार्य करने की जानकारी, तकनीकी सपोर्ट, बैंक लोन जैसी सुविधाएं मिल सकें। कहा कि सरकार की योजनाओं का गांव के आखिरी व्यक्ति को लाभ दिया जाएगा। इसके लिए कम्युनिकेशन नेटवर्क को मजबूत किया जाएगा। सामुदायिक गतिविधियों से युवाओं को जोड़ा जाएगा। प्रत्येक ब्लॉक में कुछ मॉडल योजनाएं मनरेगा के तहत बनाई जाएंगी ताकि स्वरोजगार के साथ-साथ अन्य लोगों के प्रेरणा बन सके। दुग्ध उत्पादन, प्रोसेसिंग, संगध और औषधीय पौधे, बैंबो उत्पादन के लिए क्लस्टरवार कार्य किए जा रहे हैं। मनरेगा में आजीविका और जल संरक्षण के कार्यों को प्राथमिकता दी गई है। इस वित्तीय वर्ष में 24 लाख मानव दिवसों के सापेक्ष साढ़े 11 लाख का लक्ष्य हासिल किया गया है। जिले में डेढ़ लाख एक्टिव जॉब कार्ड धारक हैं। जबकि श्रमिकों की संख्या भी 2 लाख 54 हजार से अधिक है।