नैखरी में श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय के परिसर की घोषणा के बाद सुविधाएं बढ़ाने पर अमल शुरू। विधायक विनोद कण्डारी ने सीएम धामी का जताया आभार।

टिहरी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा देवप्रयाग ब्लॉक के राजकीय महाविद्यालय नैखरी को श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय का परिसर बनाने की घोषणा के दो सप्ताह के भीतर ही कॉलेज में अवस्थापना सुविधाएं बढ़ाने के लिए सरकार ने पहल करनी शुरू कर दी है। देवप्रयाग के विधायक विनोद कण्डारी ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और उच्च शिक्षा मंत्री डा. धन सिंह रावत का आभार जताया है। विधायक कण्डारी ने कहा कि शासन ने कॉलेज में विज्ञान भवन निर्माण के लिए 3 करोड़ 77 लाख 25 लाख रुपये की स्वीकृति दे दी है, अब उम्मीद है कि कॉलेज में सुविधाएं बढेंगी। डीपीआर के सापेक्ष पहली किस्त के रूप में 1 करोड़ 50 लाख 90 हजार की धनराशि जारी की गई है। कंडारी ने बताया कि सीएम ने टिहरी दौरे के दौरान राजकीय महाविद्यालय नैखरी को श्रीदेव सुमन विवि का कैंपस बनाने की घोषणा की थी। कहा कि महाविद्यालय में कैंपस स्थापना की प्रक्रिया से पूर्व सभी औपचारिकताएं और व्यवस्था दुरूस्त करने के लिए उन्होंने सीएम और उच्च शिक्षा मंत्री से विज्ञान भवन निर्माण का भी प्रस्ताव भेजा था। उन्होंने बताया कि 23 सितम्बर को अपर सचिव एमएम सेमवाल की ओर से जारी जीओ में नैखरी-चंद्रबदनी महाविद्यालय के 3 करोड़ 77 लाख 25 हजार की डीपीआर स्वीकृति की है। बताया कि इसमें सिविल कार्यां के लिए 3 करोड़ 59 लाख 34 हजार और और कार्यों के लिए 17.91 लाख रुपये स्वीकृत किए हैं। विधायक ने बताया कि विज्ञान भवन बनने के अलावा कॉलेज में अन्य सुविधाएं बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है। सीएम द्वाराकैंपस बनाने की घोषणा के बाद नैखरी और देवप्रयाग क्षेत्र का समग्र विकास होगा। इससे क्षेत्र में पलायन भी कम होगा। उच्च शिक्षा के लिए देहरादून, हरिद्वार जाने वालों को स्थानीय स्तर पर ही पारंपरिक और व्यावसायिक पाठ्यक्रमों की शिक्षा मिलेगी।

Epostlive.com

104 thoughts on “नैखरी में श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय के परिसर की घोषणा के बाद सुविधाएं बढ़ाने पर अमल शुरू। विधायक विनोद कण्डारी ने सीएम धामी का जताया आभार।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *