
इंडियन एयरफोर्स को आज अपना नया चीफ मिलने जा रहा है। एयर मार्शल वी आर चौधरी इंडियन एयरफोर्स के नए चीफ होंगे
वी आर चौधरी 27वें वायुसेना प्रमुख के रूप में कमान संभालेंगे।
मौजूदा वायु सेना प्रमुख एयरचीफ मार्शल राकेश कुमार सिंह भदौरिया आज रिटायर हो रहे हैं।
वी आर चौधरी परिचय-
इनका पूरा नाम विवेक राम चौधरी है। वे नेशनल डिफेंस अकैडमी के छात्र रहे हैं, और डिफेंस सर्विसेज स्टाफ कॉलेज से भी ग्रेजुएट हैं। वर्तमान में वे 45 वाइज चीफ ऑफ एयर स्टाफ हैं।
वायु सेना में कैरियर-
वी आर चौधरी की कमीशनिंग दिसंबर1982 में बतौर पायलट वायुसेना की फाइटर स्ट्रीम में हुई थी। उन्हें MiG21, MiG23MF,MiG29 और SU3MKI जैसे लड़ाकू विमान उड़ाने का अनुभव है। वायु सेना में अपनी सर्विस के दौरान अबतक 3800 घंटो से ज्यादा देरतक लड़ाकू विमान उड़ा चुके हैं। जुलाई में वाइज चीफ बनने से पहले चौधरी पश्चिम वायु कमान के कमांडर-इन-चीफ के तौर पर कार्य किया। पश्चिम वायु कमान जिसके पास पाकिस्तान और चीन के साथ सीमाओं के कुछ हिस्सों कीसुरक्षा की जिम्मेदारी है। साथ ही इसी कमान के पास लद्दाख की सुरक्षा की भी जिम्मेदारी है।

वी आर चौधरी रहे हैं कई ऑपरेशन के प्रमुख हिस्सा-
1984 में इंडियन आर्मी ने ऑपरेशन मेघदूत को अंजाम दिया था इसी ऑपरेशन की वजह से भारतीय सेना ने कश्मीर के सियाचिन ग्लेशियर पर पूरी तरह से कब्जा किया था। इसमे वायु सेना ने अहम भूमिका निभाई थी। चौधरी इस ऑपरेशन के हिस्सा थे।

कारगिल युद्ध के दौरान वी आर चौधरी की अहम भूमिका के चलते इंडियन एयर फोर्स ने पाकिस्तान पर हवाई हमलाकर ऑपरेशन “सफेद सागर” चलाया था।इसका मकसद नियंत्रण रेखा के साथ कारगिल सेक्टर में भारतीय चौकियों को पाकिस्तान के कब्जे से खाली करना था जिन पर पाकिस्तान ने धोखे से कब्जा किया था।
बतौर फाइटर पायलेट मिग से सुखोई तक उड़ा चुके नए एयर चीफ वी आर चौधरी कारगिल से पाकिस्तान को खदेड़ने वाले ऑपरेशन के भी प्रमुख हिस्सा रहे है।
वी आर चौधरी को मिले सम्मान-

वी आर चौधरी वायुसेना के प्रमुख के पद पर अगले 3 साल सितम्बर2024 तक रहेंगे।