
आज है पेशावर कांड के नायक वीर चंद्र सिंह गढवाली की पुण्य तिथि।
टिहरी-
जिला स्तरीय अनुश्रवण समिति की बैठक में डीएम इवा आशीष श्रीवास्तव ने ई-श्रमिक पोर्टल पर पंजीकरण की धीमी गति पर नाराजगी जताई। उन्होंने सभी सीएससी सेंटरों पर प्रतिदिन 25-25 श्रमिकों का पंजीकरण कर ई-डिस्ट्रिक मैनेजर को रिपोर्ट देने के निर्देश दिए।
पौड़ी आएंगे रक्षामंत्री-
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह आज पौड़ी के पीठ सैंण आएंगे।यहां वे घस्यारी योजना के शुभारंभ के साथ वीरचन्द्र सिंह गढ़वाली की प्रतिमा का अनावरण करेंगे।
शिक्षा-

श्रीदेव सुमन विवि की सत्र 2021-23 की बीएड की प्रवेश परीक्षा 14 नवंबर को आयोजित की जाएगी। विवि के प्रभारी कुलसचिव एमएस रावत ने बताया दो वर्षीय बीएड कोर्स के लिए सरकारी और मैनेजमेंट कोटे के लिए गढ़वाल मंडल के केंद्रों पर 14 नवंबर को प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी। प्रवेश परीक्षा के लिए ऑनलाइन पंजीकरण 2 से 25 अक्तूबर तक किया जाएगा। प्रवेश शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 28 अक्तूबर तय की गई है।
पंजाब-
पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कांग्रेस छोड़ने का ऐलान कर दिया है। चर्चा है कि वह अपनी नई पार्टी बनाएंगे।
काम की बात-
आज 1 अक्टूबर से देशभर में कई बदलाव होने जा रहे हैं। आज से नया ऑटो डेबिट पेमेंट सिस्टम लागू हो गया है। इलाहाबाद, OBC, यूनाइटेड बैंक की पुरानी चेक बुक काम नही करेगी। इसके अलावा 1. LPG सिलेंडर हुआ 25 रुपये महंगा। 2. घर बैठे बना सकेंगे लाइफ सर्टिफिकेट। jeewanpraman.gov.in/app पर जाकर कर सकते हैं ये काम। 3. खाने के बिल पर FSSAI नंबर लिखना जरूरी होगा।
IPL 2021-

IPL 2 फेस में आज कोलकाता का मुकाबला पंजाब किंग्स से होगा । पॉइंट टेबल में 18 पॉइंट के साथ सीएसके प्रथम स्थान पर।
अंतर्राष्ट्रीय
चीन ने अफगानिस्तान की तालिबान सरकार को 3 करोड़ 10 लाख डॉलर की मानवीय सहायता की पहली खेप भेजी है। इसमें कम्बलों और जैकेट जैसी आपातकालीन आपूर्ति शामिल है।
इतिहास

1854: भारत में डाक टिकट की शुरुआत हुई। आधा आना, एक आना, दो आना और चार आना की कीमत के डाक टिकट जारी किए गए। इनकी छपाई कलकत्ता (अब कोलकाता) में हुई।
आज का मूलमंत्र
