
टिहरी। नई टिहरी में जिला प्रशासन की तरफ से दो दिवसीय दीपावली मेले का आयोजन किया गया। मेले का उदघाटन क्षेत्रीय विधायक धन सिंह नेगी ने किया। इस मेले में सबसे अहम बात यह है कि इसमें स्थानीय अनाजों, पकवानों, हस्तशिल्प और अन्य उत्पादों के स्टाल लगाये गये हैं। स्थानीय स्तर पर महिला समूहों द्वारा बनाये गये उत्पाद और पकवान आकर्षण बने हुये हैं। इस मौके पर स्थानीय विधायक धन सिंह नेगी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के लोकल फॉर वोकल नारे के महत्व दिया गया है। नेगी ने कहा कि महिला स्वयं सहायता समूहों के स्वरोजगार से जुड़ने के प्रयास पलायन को रोकने में सहायक होगें। उन्होंने कहा कि महिला स्वयं सहायता समूहों को उनके उत्पादों के विक्रय के लिये मेले के माध्यम से बाजार उपलब्ध कराने के लिए जिला प्रशासन के प्रयास सराहनीय हैं। इस मौके पर सीडीओ नमामि बसंल ने कहा कि स्थानीय उत्पादों को बाजार उपलब्ध कराने के प्रयास किये जा रहे हैं। उन्होने कहा कि कई ग्रामीण क्षेत्रों में विभिन्न हस्तशिल्प के कारीगर हैं, लेकिन उन्हे प्रोत्साहन नही मिल पाता है, इसलिये इस प्रकार के मेलों का आयोजन कर ग्रामीण क्षेत्रों के उप्तपादों को आगे लाने के प्रयास किये जायेंगे, जिससे लोगों को रोजगार के अवसर भी पैदा होंगे।