सुर्खियां जनपद से विदेश तक। 29 अक्टूबर 21.

टिहरी-घुत्तू

एसएस पी तृप्ति भट्ट ने नशा मुक्ति ओर सोशल मीडिया के सीमित उपयोग के लिए छात्रों को किया जागरूक।

पुलिस की पहल पर बृहस्पतिवार को नवजीवन इंटर कॉलेज घुत्तु में जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया। एसएसपी तृप्ति भट्ट ने क्षेत्र के लोगों से बढ़ते महिला अपराध और नशे के प्रति जागरूक रहने को कहा। उन्होंने छात्र-छात्राओं से मोबाइल, फेसबुक का उपयोग सोच समझकर करने की अपील की। कहा कि कोई भी अपराध होने पर तुरंत सूचना पुलिस को दें। छात्र-छात्राओं से कहा अगर सफलता हासिल करनी है तो नियमित रूप से अखबार पढ़ें, पुस्तकालय में पढ़ने की आदत जरूर डाले। इस दौरान उन्होंने 26 ग्राम प्रहरियों को सम्मानित किया

उत्तराखंड

मुख्यमंत्री धामी ने आँचल अमृत योजना की फिर से आरंभ।

मुख्यमंत्री आँचल अमृत योजना का शुभारंभ 7 मार्च 2019 को तत्कालीन मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत द्वारा किया गया था। किंतु कोरोना काल में मार्च 2020 के पश्चात आंगनवाड़ी केंद्र बंद हो जाने के कारण योजना का क्रियान्वयन बाधित हो गया था। वर्तमान में कोविड टीकाकरण का कार्य काफी हद तक पूर्ण होने तथा विद्यालयों में पठन-पाठन फिर से सुचारू रूप से प्रारंभ होने के कारण राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना मुख्यमंत्री आँचल अमृत योजना को पुनः प्रारम्भ किया गया ।

सांकेतिक रूप से 11 बच्चों को मुख्यमंत्री एवं विभागीय मंत्री द्वारा दूध पिलाकर योजना का शुभारंभ किया गया।

देहरादून

धामी कैबिनेट में लिए गए महत्वपूर्ण फैसले।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में मंत्रिमंडल के सम्मुख कुल 25 प्रस्ताव सामने आए थे जिसमें से कई प्रस्तावों पर मंत्रिमंडल ने मुहर लगा दी है।

  1. आशा फैसिलिटेटर को 2000 रुपये/प्रति माह प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। जबकि पहले एक हज़ार दिया जाता था।उत्तराखंड सरकारी पदोन्नति सेवा को वर्तमान चयन वर्ष के लिए किया गया पुनर्जीवित।
  2. उत्तराखंड के गरीब होनहारों के लिए अब एमबीबीएस की पढ़ाई करके डॉक्टर बनने की राह आसान हो गई है। सरकार ने मैदानी जिलों के मेडिकल कॉलेजों में बांड भरकर एमबीबीएस करने की सुविधा फिर बहाल कर दी है। 
    पहले बांड व्यवस्था के तहत केवल पर्वतीय क्षेत्रों के मेडिकल कॉलेजों जैसे श्रीनगर में ही बांड से पढ़ाई की सुविधा थी। जबकि बिना बांड के एमबीबीएस का शुल्क भी चार लाख रुपये हो गया था, जिसके तहत देहरादून और हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज में एडमिशन लेने वाले छात्रों को भारी परेशानी हो रही थी। छात्र लगातार आंदोलन कर रहे थे। आखिरकार सरकार ने एक ओर जहां बांड की व्यवस्था सभी मेडिकल कॉलेजों में बहाल कर दी है तो दूसरी ओर फीस भी चार लाख रुपये से घटाकर एक लाख 45 हजार रुपये कर दी है।

विदेश

प्रसिद्ध सोशल मीडिया प्लेटफार्म facebook का नाम बदला।

फेसबुक कंपनी का नाम बदलकर मेटा कर दिया गया है। लेकिन कंपनी के तमाम प्लेटफॉर्म के नाम में कोई बदलाव नहीं किए गए हैं। सिर्फ कंपनी का नाम बदला गया है। 

T20 वर्ल्डकप

टी-20 विश्व कप में गुरुवार को सुपर-12 के ग्रुप-1 में ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को सात विकेट से हरा दिया।


टी-20 वर्ल्ड कप में शुक्रवार को डबल हेडर का दिन का दूसरा मुकाबला पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच खेला जाएगा।

1945ः विश्व का पहला बॉल प्वाइंट पेन बाजार में आया।
1864ः यूनान ने नया संविधान अंगीकार किया।
29 अक्टूबर 2005 को धनतेरस के दिन दिल्ली शहर के कई हिस्सों में बम धमाकों से दिल्ली जैसे सहम सी गई थी। व्यस्त बाजारों में हुए इन धमाकों में 60 लोगों की मौत हुई और 200 से ज्यादा लोग घायल हुए।

आज का सुविचार

आपका दिन शुभ हो।
Epostlive.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *