नई टिहरी।
उत्तराखंड विधानसभा के आगामी चुनाव में भाजपा साठ सदस्यों का आंकड़ा पार करेगी। पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष अनिल गोयल ने यह दावा किया है।
पार्टी के टिहरी जिला प्रभारी गोयल ने यहां भाजपा कार्यालय में आयोजित कार्यकर्त्ताओं की बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत में कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी उत्तराखंड के विकास पर विशेष ध्यान दें रहे हैं। चार धाम के साथ पांचवें सैन्य धाम की स्थापना, केदारनाथ का पुनर्निर्माण, आल वेदर रोड इसके उदाहरण हैं।
उन्होंने कहा कि चार दिसंबर को देहरादून में आयोजित प्रधानमंत्री की रैली को लेकर कार्यकर्ताओं में बहुत उत्साह है। पार्टी की कोशिश है कि
रैली संख्या के साथ गुणात्मक दृष्टि से भी अहम हो।