
उत्तराखंड आंदोलन-तीन
पर्वतीय राज्य परिषद, उत्तरांचल परिषद और उत्तराखंण्ड राज्य परिषद- विक्रम बिष्ट
पर्वतीय राज्य परिषद के गठन के बाद आंदोलन में तेजी आई। टिहरी, पौड़ी, अल्मोड़ा सांसद क्रमशः मानवेंद्र शाह, प्रताप सिंह नेगी, नरेंद्र सिंह बिष्ट, विधायक इन्द्रमणि बडोनी, चन्द्र सिंह रावत, लक्ष्मण सिंह अधिकारी,गोबिंद सिंह नेगी सहित उत्तराखंड के कई प्रमुख नेता, पत्रकार, अधिवक्ता, संस्कृतिकर्मी,
राजनीतिक और सामाजिक कार्यकर्ता परिषद के आंदोलन को गति देने के लिए सक्रिय रहे थे।
परिषद की एक खासियत यह थी कि वाम से लेकर धुर दक्षिणपंथी नेता इसमें सक्रिय रहे थे। कांग्रेस के विभाजन के बावजूद कांग्रेस ई और कांग्रेस संगठन के नेता एक मंच से पृथक पर्वतीय राज्य की मांग बुलंद कर रहे थे।
दिल्ली में भी निगम पार्षद कुलानंद भारती सहित कई लोग राज्य निर्माण आंदोलन को व्यापक बनाने की कोशिशों में जुटे थे। जारी,,,,