
टिहरी। जैसे जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आने लगे हैं, राजनैतिक लोग मतदाताओं को अपने पक्ष में करने में जुट गये हैं। टिहरी में कुछ नेताओं द्वारा क्रिकेट किट बांट कर युवाओं को रिझाने का प्रयास किया जा रहा है, तो कुछ ने लोक कलाकारों को बाद्य यंत्र बांटने का काम शुरू कर दिया है, वंही कुछ लोग विभिन्न सम्मान समारोह आयोजित कर लोगों को इकटठा करने में जुट गये हैं। नई टिहरी में स्थानीय विधायक धन सिंह नेगी ने अपनी विधानसभा क्षेत्र के लोक कलाकारों को ढोल, दमांउ और मसकबीन बांटने को कार्यक्रम रखा। इस मौके पर उन्होने 84 जोड़े बाद्य यंत्र वितरित किये। यंहा आयोजित कार्यक्रम में पदम श्री व जागर समा्रट के नाम से जाने जाने वाले लोक कलाकार प्रीतम भरतवाण के हाथों लोक कलाकारों को बाद्य यंत्र वितरित किये गये। यंहा प्रीतम भरतवाण की तरफ से सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी दी गई। कार्यक्रम में विधायक धन सिंह नेगी ने कहा कि इन लोक कलाकारों की बदोलत ही उत्तराखण्ड की संस्कृति जीवित है और इनका सम्मान किया जाना इन लोगों का मनोबल बढाना हैं। उन्होने कहा कि वह क्षेत्र में विकास कार्यो के अलावा सामाजिक कार्यो में भी अपना योगदान दे रहे हैं। इस मौके पर लोक गायक प्रीतम भरतवाण ने कहा कि यह एक अच्छी परम्परा है, इस प्रकार के काम कोई भी राजनैतिक दल के लोग करेंगे तो वह उस कार्यक्रम में हिस्सा लेंगें।.