
काशीपुर। एक युवती ने सरकारी अस्पताल में तैनात डॉक्टर पर हाथ का ऑपरेशन करते समय लापरवाही बरतने का आरोप लगाकर हंगामा किया। एक दूसरे हड्डी रोग विशेषज्ञ के दोबारा ऑपरेशन करने के आश्वासन पर युवती शांत होकर घर चली गई।
बीती नौ जुलाई को मोहल्ला विजय नगर निवासी एक व्यक्ति ने किसी बात को लेकर मोहल्ला कटोराताल निवासी साजिया के हाथ पर हॉकी मार दी जिससे उसके हाथ में फ्रेक्चर हो गया था। पुलिस ने आरोपी को जेल भेजा था। परिजनों ने युवती को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया था। 10 जुलाई को एक हड्डी रोग विशेषज्ञ ने युवती के हाथ का ऑपरेशन किया।
कई दिन बीतने के बाद भी हाथ में कोई सुधार नहीं हुआ। युवती कई बार डॉक्टर को दिखा भी चुकी है। विशेषज्ञ ने हाथ की नसें ब्लॉक होना बताईं। बार-बार संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर मंगलवार को युवती परिजनों के साथ अस्पताल पहुंची। उन्होंने सीएमएस का घेराव कर जमकर हंगामा काटा। आरोप लगाया कि एक हड्डी रोग विशेषज्ञ ने हाथ के ऑपरेशन में लापरवाही बरती है।
हाल ही में एक्स-रे कराने पर छह पेंचों में दो पेंच खुले पाए गए हैं। हजारों रुपये लगने के बाद भी हाथ काम नहीं कर रहा है। लगातार सूजन बनी हुई है। सीएमएस डॉ. पीके सिन्हा ने बताया कि हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. राजीव चौहान युवती का दोबारा ऑपरेशन करेंगे। युवती को शांत कर भेज दिया गया है।