
नाचनी (पिथौरागढ़)। नाचनी में बागेश्वर जिले के गांवों को जोड़ने वाली ट्रॉली से आवाजाही मुश्किल है। ट्रॉली तक पहुंचने के लिए 25 मीटर संपर्क मार्ग बुरी तरह क्षतिग्रस्त है, जिस कारण कभी भी हादसा हो सकता है। 15 अगस्त की रात भारी बारिश से रामगंगा नदी उफान पर थी। स्थानीय ग्रामीण भूपेंद्र बथियाल ने बताया कि लोनिवि डीडीहाट के मौखिक आदेश पर रोप और ट्रॉली की मरम्मत कराई थी। लोनोवि के ईई जगदीश प्रसाद ने कहा कि संपर्क मार्ग का इस्टीमेट बना दिया गया है। डीएम कार्यालय से धन की स्वीकृति मिलते ही निर्माण शुरू किया जाएगा।