लचर स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर प्रमुख सचिव को ज्ञापन

देहरादून। प्रताप नगर विधानसभा की चरमराती स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर पूर्व विधायक विक्रम सिंह नेगी ने प्रमुख सचिव स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण श्री अमित नेगी को मिल कर ज्ञापन सौंपा। 

इस अवसर पर पूर्व विधायक विक्रम सिंह नेगी ने कहा कि प्रताप नगर विधानसभा क्षेत्र के सीएचसी लम्बगांव और मदन नेगी में एक्स रे मशीन है, लेकिन x-ray टेक्निशियन नहीं है जिसके कारण क्षेत्र के गरीब लोगों को कई किलोमीटर चलकर जिला मुख्यालय आना पड़ता है जो कि सरासर अन्याय है और जिला अस्पताल में भी कोई सुविधाएं नहीं हैैंइसके साथ ही सी एच सी प्रतापनगर, पी एच सी छेरबधार, एस ए डी रजाखेत, सेमल्डीधार, पीएचसी डोबरा, पीएचसी नन्दगाॅव, पीएचसी कांडीखाल में नई एक्सरे मशीन लगाने के साथ साथ एक्सरे टेक्नीशियन की तत्काल नियुक्ति की जाने की मांग करते हुये कहा कि प्रत्येक पीएचसी पर मानकों में छूट देकर एक्स रे मशीन एवं टेक्नीशियन की नियुक्ति की जानी नितांत आवश्यक है।

श्री नेगी ने प्रतापनगर की चौपट हो चुकी स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को लेकर सरकार की कड़ी आलोचना करते हुए कहा कि गर्भवती महिलाओं को प्रसव के लिए दर-दर की ठोकरें खानी पड़ती है व स्टाफ की कमी के कारण अधिकांश अस्पताल रेफर सेंटर बन गए हैं जिला अस्पताल नई टिहरी की स्थिति भी दयनीय है।

श्री नेगी ने इन सभी उपरोक्त मांगों का ज्ञापन देते हुए कहां की यदि समय से इन सभी मांगो का निस्तारण नहीं होता है तो क्षेत्रीय जनता के सहयोग से धरना एवं प्रदर्शन के लिए मजबूर होना पड़ेगा।

इस संबंध में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण प्रमुख सचिव श्री अमित नेगी ने शीघ्र सभी मांगो व समस्याओं के निराकरण का आश्वासन दिया।

Epostlive.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *