
टिहरी। टिहरी जनपद 951 पोलिंग पार्टियों में से दूरस्थ मतदेय स्थलों की 463 पोलिंग पार्टियां शनिवार को जबकि शेष 488 पोलिंग पार्टियां आज बौराड़ी स्टेडियम नई टिहरी से अपने-अपने मतदेय स्थलों के लिए रवाना हुई हैं। पोलिंग पार्टियों द्वारा नगर पालिका परिषद एवं जिला पंचायत बोराडी में स्थापित जनपद के सभी 6 विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र की टेबलों से ईवीएम, वीवीपैट एवं अन्य निर्वाचन सामग्री प्राप्त कर अपने गंतव्य स्थल के लिए रवाना हुई। मतदान हेतु वाहनों को रवाना करने से पूर्व वाहन चालकों का स्वस्थ परीक्षण और वाहनों की तकनीकी जांच की गई। वहीं 43 हिमाच्छदित मतदेय स्थलों में से 20 मतदेय स्थलों के लिए आज रवाना होने वाली पोलिंग पार्टियों को ठंड से बचाव हेतु आवश्यक साजो सामान भी उपलब्ध कराया गया है। साथ ही पोलिंग पार्टियों को रास्ते के लिए पानी, बिस्कुट, ड्राई सामग्री के पैकेट भी दिए गए हैं। जनपद के 951 मतदेय स्थलों में से आज रवाना होने वाली 488 पोलिंग पार्टियां में विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र घनसाली की 47, देवप्रयाग की 26, नरेन्द्रनगर की 116, प्रतापनगर की 93, टिहरी की 149 तथा विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र धनोल्टी की 57 पोलिंग पार्टिया शामिल हैं।