
टिहरी। नगर पालिका परिषद टिहरी द्वारा शुक्रवार को सोर्स ऑफ सिग्रीगेशन के तहत नगर के विभिन्न क्षेत्रों में डोर टू डोर सेवा में लगे वाहनों के साथ कॉलोनी, सेक्टर, मोहल्लों मैं जाकर जन जागरूकता अभियान संचालित किया गया जिसमें जिलाधिकारी महोदय टिहरी गढ़वाल द्वारा वार्ड संख्या 9 ई ब्लॉक एवं सी ब्लॉक नई टिहरी में स्वयं उपस्थित होकर कार्य का निरीक्षण किया गया जिसमें जिलाधिकारी महोदय द्वारा पाया गया कि कुछ राजकीय कर्मचारियों एवं अधिकारियों द्वारा अभी तक अपने घरों का कूड़ा गीला एवं सूखा पृथक पृथक कर नहीं दिया जा रहा है जिस पर जिलाधिकारी महोदय द्वारा नाराजगी प्रकट करते हुए पकड़े गए 47 कर्मचारियों एवं अधिकारियों का स्पष्टीकरण लेते हुए आज साईं 5:00 बजे तक जवाब मांगा गया है जिसके अनुपालन में नगर पालिका परिषद टिहरी द्वारा सभी 47 कर्मचारियों को स्पष्टीकरण प्राप्त करवा दिया गया है जिलाधिकारी महोदय द्वारा अवगत कराया गया की सोर्स ऑफ सिग्रीगेशन से कूड़े की समस्या का समाधान किया जा सकता है और इसमें विशेष कर राजकीय सेवा के कर्मचारियों को इसका पालन अनिवार्य रूप से किया जाना चाहिए था किंतु जिन व्यक्तियों को आज अपने घर के जैविक अजैविक कूड़े को पृथक पृथक कर देते हुए नहीं पाया गया है उनका स्पष्टीकरण लिया गया है तथा यदि इनके द्वारा इसमें सुधार नहीं किया जाता है तो संबंधित से सरकारी आवास खाली करवाकर वेतन रोकने के आदेश पारित किए जाएंगे और सभी लोगों को अपने घर के कूड़े को जैविक एवं अजैविक दिया जाना अनिवार्य है और इसका पालन सभी को करना होगा पालिका अध्यक्ष श्रीमती सीमा कृषाली द्वारा सभी नागरिकों एवं व्यापारिक प्रतिष्ठानों से अनुरोध किया गया कि आप इस कार्यक्रम में पालिका को अपना सहयोग प्रदान करें ताकि हम सब मिलकर इस मास्टर प्लान शहर को स्वच्छ सुंदर बनाकर एक पर्यटन नगरी के रूप में विकसित कर सके पालिका के अधिशासी अधिकारी श्री राजेंद्र सिंह सजवान द्वारा अवगत कराया गया कि जिलाधिकारी महोदय द्वारा स्वयं उपस्थित होकर कार्य का निरीक्षण किया जा रहा है और जिला स्तरीय सभी अधिकारी अपने अपने क्षेत्रों में जाकर लोगों को अपने घरों का गीला एवं सूखा कूड़ा पृथक पृथक कर दिए जाने के लिए प्रशिक्षित कर रहे हैं जिसमें पालिका के मान्य सभासद गणों द्वारा भी निरंतर प्रयास किया जा रहा है और स्थानीय जनता द्वारा भी काफी सहयोग मिला है इस कार्यक्रम में पालिका के विभिन्न टीमों के साथ पालिका के सफाई निरीक्षक श्री प्रीतम सिंह, श्री शिव सिंह सजवान, श्री सोवन सिंह नेगी, श्री दिनेश कृषाली, श्री रूकम सिंह नेगी, श्री बिहारी लाल शाह, श्री गंभीर सिंह कंडवाल, श्री मनोज राणा, श्री हरीश कुमार, श्री दयाल सिंह बिष्ट, श्री जयदीप खत्री, श्री रविंद्र सिंह रावत, श्री शीशपाल सिंह सजवान, श्री हरीश उनियाल, श्री शिव प्रसाद रतूड़ी, श्री ओम प्रकाश द्वारा अपने अपने टीमों के साथ जाकर लोगों को गीले एवं सूखा कूड़ा पृथक पृथक कर दिए जाने हेतु प्रशिक्षित किया गया