प्रधानमंत्री मोदी के परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम की तैयारी शुरू। केन्द्रीय विद्यालय नई टिहरी, सौरखंड और नवोदय विद्यालय पौखाल के प्राचार्यों की संयुक्त पत्रकार वार्ता।

टिहरी। छात्र छात्राओं को परीक्षाओं के तनाव से दूर रहने के लिए प्रधानमंत्री द्वारा परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम 1 अप्रैल को होगा। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छात्र छात्राओं , शिक्षकों और अभिभावकों से बातचीत करेंगे। यह परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम का पांचवां संस्करण होगा। नई टिहरी में आयोजित एक संयुक्त पत्रकार वार्ता में केन्द्रीय विद्यालय नई टिहरी, नवोदय विद्यालय पौखाल और केंद्रीय विद्यालय सौरखंड के प्रधानाचार्यो ने बताया कि इस कार्यक्रम के लिए पूरी तैयारियां की गई हैं। इस मौके पर नवोदय विद्यालय पौखाल के प्राचार्य आदेश कुमार शर्मा ने कहा कि परीक्षा पे चर्चा एक बहुप्रतीक्षित वार्षिक कार्यक्रम है, जिसमें प्रधानमंत्री अपनी शैली से छात्र-छात्राओं को तनावमुक्त रहने की बातें बताते हैं और छात्रों द्वारा पूछे गए प्रश्नों सवालों के जवाब भी देते हैं। केंद्रीय विद्यालय नई टिहरी के प्राचार्य सुखदेव सिंह जया डा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह कार्यक्रम बहुत ही लोकप्रिय है, इस कार्यक्रम की प्रतीक्षा सिर्फ छात्र ही नहीं , बल्कि अभिभावक भी करते हैं। उन्होंने कहा कि परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम से छात्र छात्राओं के लिए तनाव मुक्त माहौल बनाने के लिए प्रधानमंत्री द्वारा यह कार्यक्रम किया जाता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छात्रों अभिभावकों, शिक्षकों और समाज को ऐसे माहौल को बढ़ावा देने के लिए प्रेरित करते हैं, जहां प्रत्येक बच्चे के व्यक्तित्व में वृद्धि हो सके और उन्हें प्रोत्साहित किया जा सके साथ ही छात्रों को अभिव्यक्ति करने की सुविधा मिलती हो।इस मौके पर केन्द्रीय विद्यालय सौरखंड लम्बगांव के प्राचार्य प्रदीप थपलियाल सहित केन्द्रीय विद्यालय नई टिहरी के अन्य शिक्षक मौजूद थे।

Epostlive.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *