टिहरी में टीकाकरण से छूटे बच्चों को टीका लगाने के लिए डी एम ने दिए निर्देश । टीकाकारण के लिए अधिक प्रचार प्रसार करने को कहा।

टिहरी। टिहरी की जिलाधिकारी इवा आशीष श्रीवास्तव ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंस से संबंधित अधिकारियों के साथ जिला टास्क फोर्स की बैठक ली। उन्होंने जनपद में टीकाकरण से छूटे बच्चों की संख्या की जानकारी लेने के साथ ही कंस्ट्रक्शन या अन्य कार्यों में लगे लोगों के बच्चों के टीकाकरण के संबंध में भी जानकारी ली। उन्होंने एमओआईसी को सेशन साइट पर जन जागरूकता बैनर लगवाने के साथ ही सभी प्रकार के वेक्सिनेशन सेशन साइट पर ले जाने के निर्देश दिए, ताकि सभी बच्चों का वेक्सिनेशन किया जा सके। उन्होंने बाल विकास विभाग को निर्देशित किया कि आगनबाड़ी में 0 से 2 साल तक के टीकाकरण से छूटे बच्चों को सेशन साइट पर ले जाना सुनिश्चित करें। सूचना और जिला राज पंचायत विभाग को अभियान के तहत किए जाने वाले टीकाकरण के संबंध में अधिक से अधिक प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिए गए।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संजय जैन ने बताया कि जनपद में 0 से 2 साल के टीकाकरण से छूटे 29 बच्चों एवं 01 गर्ववती महिला को अभियान के तहत तृतीय चरण में भारत सरकार की गाइड लाइन के अनुसार सभी को अच्छादित कर लिया जाएगा।
डॉ. दीपा ने बताया कि सघन मिशन इंद्रधनुष अभियान के तहत 0 से 2 साल तक के टीकाकरण से छूटे बच्चों का 4 अप्रैल 2022 से तृतीय चरण का टीकाकरण किया जाएगा, जो एक सप्ताह तक चलेगा। उन्होंने बताया कि सुपरवाइजर को सेशन साइट पर सभी व्यवस्था करने को कहा गया है। ए एन एम को भी सभी सावधानियां बरतनी को कहा गया है। उन्होंने बताया कि 4 अप्रैल 2022 को सेशन साइट प्रतापनगर ब्लॉक के किमखेत बीजा बागी तथा खोलगढ़ वल्ला में, 5 अप्रैल को भिलंगना ब्लॉक के पिंसवाड़ में, 7 अप्रैल को चंबा ब्लॉक के गुनोगी में एवं भिलंगना ब्लॉक के ढुंग में तथा 8 अप्रैल को भिलंगना ब्लॉक के करखेड़ी में टीकाकरण किया जाएगा। बैठक में सभी संबंधित अधिकारी/कर्मचारी वर्चुअल माध्यम से जुड़े हुए थे।

Epostlive.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *