
टिहरी। टिहरी की जिलाधिकारी इवा आशीष श्रीवास्तव ने वार्षिक लेखाबन्दी वित्तीय वर्ष 2021-22 के अंतिम दिवस को मुख्य कोषागार कार्यालय नई टिहरी में डबल लॉक का गहनता से वार्षिक निरीक्षण/ सत्यापन किया गया।उन्होंने डबल लॉक में संरक्षित जनरल स्टाम्पस, कोर्ट फी स्टाम्प, नकल स्टाम्प, विशेष चिपकाउ स्टाम्प, अधिवक्ता कल्याणकारी स्टाम्पस, नोटरियल स्टाम्प, रेवन्यू टिकट सहित सीलबंद दस्तावेज एवं सामग्री का अवलोकन किया। उन्होंने मुख्य कोषाधिकारी से निर्वाचन सामाग्री बॉक्स और राज्य सिविल/ प्रवर अधीनस्त सेवा प्रारम्भिक परीक्षा 2021 के बण्डलो की जानकारी हासिल की।
इस मौके पर मुख्य कोषधिकारी नम्रता सिंह, कोषाधिकारी विदुषी भट्ट, सहायक कोषाधिकारी अरविंद चौहान आदि मौजूद रहे।