आयुक्त गढ़वाल ने डी एम के साथ ऋषिकेश- कर्णप्रयाग रेल परियोजना, प्रस्तावित चारधाम यात्रा और भूमि अधिप्राप्ति संबंधी प्रकरणों की समीक्षा बैठक की।

आयुक्त गढ़वाल मण्डल सुशील कुमार ने वीडियो कान्फ्रेंस के माध्यम से जिलाधिकारियों के साथ ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेल परियोजना, प्रस्तावित चारधाम यात्रा तथा भूमि अधिप्राप्ति संबंधी प्रकरणों की समीक्षा बैठक की। उन्होंने भूमि अधिप्राप्ति प्रकरणों पर आवश्यक कार्यवाही कर समयान्तर्गत पूर्ण करने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल इवा आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि जनपद में एडिसनल लैंड के सभी 06 प्रकरणों पर कार्यवाही चल रही है। बताया कि बवाणी के लोगों को पट्टे की भूमि के लिए ग्राम पंचायत से एनओसी लेकर शासन को प्रस्ताव भेजा गया है। आयुक्त गढ़वाल मण्डल ने कोड़ियाला के पास नदी के चैनल में हो रही फिलिंग एवं डम्पिंग का संज्ञान लेने के निर्देश दिये। इस पर जिलाधिकारी ने तत्काल संबंधित एसडीएम को चिन्ह्ति स्थल का स्थलीय निरीक्षण रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिये।
इस मौके पर अपर जिलाधिकारी रामजी शरण शर्मा, डीडीओ सुनील कुमार, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. एस.के.बर्तवाल सहित अन्य संबंधित अधिकारी वीडियो कान्फ्रेंस से जुड़े रहे।

Epostlive.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *