
टिहरी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी टिहरी के प्रसिद्ध माँ सुरकण्डा देवी मन्दिर कद्दूखाल पहुंचे। बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे मुख्यमंत्री ने कद्दूखाल में पर्यटन विभाग के माध्यम से निर्मित सुरकण्डा देवी मन्दिर रोपवे का विधिवत लोकार्पण कर शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री ने रोपवे के द्वारा माँ सुरकण्डा देवी मन्दिर में पहुंचकर विधिवत पूजा अर्चना की।
इस मौके पर मुख्यमंत्री ने शुभकामनाएं देते हुए कहा कि कद्दूखाल से सुरकंडा मंदिर परिसर तक पहुंचने में बुजुर्ग ,बीमार, महिलाओं और बच्चों को आने जाने में 2 किलोमीटर की खड़ी यात्रा खड़ी चढ़ाई चढ़ने से काफी दिक्कतें होती थी, किंतु अब रोप वे बन जाने से इन श्रद्धालुओं को काफी सुविधा होगी और मां सुरकंडा के सुगमता से दर्शन कर सकेंगे। इसके साथ ही श्रद्धालु रोपवे के माध्यम से प्राकृतिक नैसर्गिक सौंदर्य का आनंद भी ले सकेंगे। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड बनने के बाद यह राज्य का एक महत्वपूर्ण रोपवे है जिसका पर्यटन विभाग द्वारा निर्माण किया गया है, जो हमारे लिए गर्व का विषय है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के विभिन्न धार्मिक, साहसिक पर्यटन स्थलों तक श्रद्धालु एवं पर्यटक आसानी से पहुंच सके और साल भर यहां पर आवागमन रहे, इसके लिए सरकार प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि चार धाम यात्रा को लेकर होटल व्यवसायियों, टैक्सी यूनियनों एवं यात्रा से संबंधित अन्य के साथ हुई बैठक में पता चला कि होटलों में 2 माह पूर्व में ही अधिक से अधिक बुकिंग हो चुकी हैं। इससे पता चल रहा है कि इस बार की चार धाम यात्रा में पिछले कई सालों का रिकॉर्ड टूटेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि ऑल वेदर रोड के बन जाने से यात्रा काफी सुगम हो गई है । उन्होंने कहा कि टिहरी झील के लिए पहले 12 सौ करोड़ की योजना बनी थी, इसके लिए पुनः 800 करोड़ का अतिरिक्त प्रस्ताव भारत सरकार को भेजा गया है, ताकि उस क्षेत्र को विकसित कर पर्यटन के मानचित्र पर लाया जा सके।