पर्यटन की संभावनाओं को विस्तार देने के लिये पर्यटन विभाग 45 अन्य रोप वे का कराएगा निर्माण, पर्यटन सचिव ने कहा स्थलीय निरीक्षण और तकनीकी परीक्षण कराया जा रहा है।

टिहरी। उत्तराखण्ड में पर्यटन की संभावनाओं को विस्तार देने के लिये पर्यटन विभाग 45 अन्य रोप वे के निर्माण की तैयारी कर रहा है। पर्यटन सचिव दिनीप जावलकर ने कहा कि विभिन्न धार्मिक और पर्यटक स्थलों पर पर्यटकों व श्रद्वालुओं की आवाजही को सुगम बनाने के लिये विभाग की कार्यवाही प्रगति पर है। पर्यटन सचिव ने कहा कि सुनियोजित तरीके से काम किया जा रहा है और 45 जगहों पर स्थलीय परीक्षण किया जा रहा है। स्थलीय का निरीक्षण और तकनीकि परीक्षण करने के बाद रोप वे बनाने की कवायद की जायेगी। उन्होने कहा कि टिहरी में भी तीन रोप बनाने पर विचार चल रहा है अैर परीक्षण कराया जा रहा है। टिहरी के कोटी कालोनी से नई टिहरी को रोप वे से जोड़ने के प्रयास किये जा रहे हैं, जिससे टिहरी झील में आने वाले पर्यटक नई टिहरी भी आ सकें। उन्होने कहा कि रोप वे से लोगों की आवाजाही में सुगमता होगी और जादा से जादा पर्यटक राज्य में आयेंगे। दरअसल रविवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सुरकण्डा मंदिर के लिये रोप वे का लोकार्पण किया था, जिसका संचालन पीपीपी मोड में किया जा रहा है। वंही अब अन्य मंदिरो में भी रोप वे बनाने की मांग उठने लगी है।

Epostlive.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *