
जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी लगातार हिंदुओं को टारगेट (Jammu Kashmir Killings) कर रहे हैं. गुरुवार को आतंकियों ने दिनदहाड़े एक बैंककर्मी को गोलियों से भून डाला.
राजस्थान के रहने वाले विजय कुमार (Vijay Kumar) कुलगाम के आरेह इलाके में बैंक मैनेजर के तौर पर काम करते थे. इस आतंकी हमले का एक सीसीटीवी फुटेज (CCTV Footage) सामने आया है. जिसमें एक आतंकी बैंक के गेट पर से गोली चलाता हुआ नजर आता है. उधर, सोशल मीडिया पर कश्मीर में लगातार हिंदुओं के कत्लेआम को लेकर चर्चा शुरू हो गई है कि क्या फिर से 90 का वो दौर लौट रहा है? लिहाजा, ट्विटर पर देश की जनता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील की है कि देर न हो जाए, उससे पहले आप वहां कोई सख्त कदम उठाएं.
बता दें कि आतंकी हमले के बाद बैंक मैनेजर विजय कुमार को फौरन पास के अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. इस बीच, ट्विटर पर हमले का सीसीटीवी फुटेज वायरल हो रहा है. जिसमें आप दिनदहाड़े एक आतंकी को बैंक में घुसकर फायरिंग करते हुए देख सकते हैं.
