
अपनी जमानत भी न बचा सके दूसरे प्रत्याशी।
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चंपावत विधानसभा उपचुनाव में रिकॉर्ड जीत हासिल कर ली है। उन्होंने रिकॉर्ड 54,121 वोट से कांग्रेस की निर्मला गहतोड़ी को हरा दिया है। कांग्रेस प्रत्याशी गहतोड़ी अपनी जमानत तक नही बचा सकीं। इस जीत के साथ ही जहां पुष्कर धामी ने अपनी कुर्सी बचा ली हैधामी को कुल 57268 वोट पड़े जबकि कांग्रेस प्रत्याशी निर्मला गहतोड़ी को मात्र 3147 वोटों से संतोष करना पड़ा। वहीं सपा प्रत्याशी मनोज कुमार को 409 वोट तो निर्दलीय प्रत्याशी हिमांशु गरकोटी को 399 और नोटा को 372 मत प्राप्त हुए।